चीन में कोरोना ने एक बार फिर हाहाकार मचा दिया है। चीन में कोरोना विस्फोट के बाद भारत सरकार अलर्ट-मोड में आ गई है। केंद्र ने राज्यों को चिट्ठी लिखी है जिसमें जीनोम सीक्वेंसिंग पर ध्यान रखने को कहा गया है। सभी राज्यों को निर्देश दिया गया है कि वे कोरोना सैंपल को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे। उन्होंने कहा- कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ, पर भारत हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। हमने सभी संबंधित लोगों को अलर्ट रहने और निगरानी बढ़ाने को कहा है।
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने NCDC और ICMR को भी पत्र भेजा है। इस चिट्ठी में जीनोम सीक्वेंसिंग पर खास ध्यान देने की सलाह दी गई है। नए वैरिएंट्स का समय रहते पता चलना जरूरी है इसलिए जीनोम सीक्वेंसिंग के सैंपल भेजे। इन दिनों चीन, जापान, अमेरिका और ब्राजील में कोरोना के केस तेजी से बढ़ रहे हैं।