फतेहाबाद: भूना में बीड़ी के बंडल को लेकर दुकानदार गरीबदास के बेटे मुकेश के बेटे की हत्या के विरोध में आज पूरा भूना गुंडागर्दी के खिलाफ एकजुट हो गया। सैंकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने आज चंडीगढ़ हाइवे को जाम कर दिया। मामले की सूचना पाकर डीएसपी जुगल किशोर मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन लोग आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अड़े रहे।

ज्ञात रहे कि गत दिवस बीड़ी का बंडल न देने पर 40-50 युवकों ने दुकानदार के घर पर ईंट बरसाई थी और इस दौरान दुकानदार के बेटे मुकेश और भाई रमेश को चाकू घोंप दिया था। कल को मुकेश की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। मुकेश की मौत के बाद परिजन और समाज के लोग शुक्रवार सुबह भड़क उठे। उन्होंने मुकेश के शव को रोड पर रख कर जाम लगा दिया। भूना में फतेहाबाद-चंडीगढ़ रोड जाम होने से वाहनों की कतार लग गई। वारदात को लेकर परिजनों ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। लोगों में इस गुंडागर्दी के खिलाफ भारी रोष था और अभी तक आरोपियों तक पुलिस नहीं पहुंच पाई है।
परिजनों का कहना मृतक मुकेश की पत्नी को सरकारी नौकरी दी जाए, 50 लाख की सहायता राशि और पथराव करने वाले 40 के करीब आरोपियों पर जल्द सख्त कार्रवाई की जाए। जाम लगाकर सड़क पर बैठे परिजनों का कहना है कि जब तक उनकी मांगे प्रशासन नहीं मानता, तब तक वे मुकेश का अंतिम संस्कार नही करेंगे और रोड जाम रहेगा।
जाम की सूचना मिलने पर भूना थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। परिजनों को समझाने की कोशिश की, लेकिन परिजन अपनी बात पर अड़े रहे। इसके बाद डीएसपी जुगल किशोर भी भी मौके पर पहुंचे और जाम लगाकर खड़े लोगों को बताया कि इस मामले में दो आरोपियों को काबू कर लिया गया है और जितने भी आरोपी हैं, उनकी लिस्ट हमारे पास है। जल्द ही सभी आरोपियों को काबू कर लिया जाएगा। लेकिन मौके पर जाम लगाकर खड़े लोग आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

इस दौरान महिलाओं ने नारेबाज़ी करते हुए कहा कि हत्या करने वालों को फांसी दी जाए। जाम लगने के कारण दोनों तरफ़ वाहनों की लंबी लंबी लाइन लग गई। पुलिस ने बाद में दूसरे रास्ते से वाहनों को निकालना शुरू किया।
बता दें कि भूना में रविवार को एक युवक दुकानदार गरीबदास की दुकान पर बीड़ी का बंडल लेने आया था। दुकानदार ने उसे बताया कि भाई की मौत के कारण दुकान बंद है। इस पर युवक ने अपने 40 साथियों के साथ रात को चंदन नगर में दुकानदार के घर हमला कर दिया। ईंट-पत्थर बरसाए गए। दुकानदार का बेटा मुकेश और भाई रमेश घर से बाहर निकले तो उनको चाकू घोंप दिया। दोनों को गंभीर अवस्था में हिसार के निजी अस्पताल में उपचाराधीन थे। लेकिन गुरुवार सुबह मुकेश कुमार की मौत हो गई। हमलावरों ने परिवार की महिलाओं से छेड़छाड़ की और दुष्कर्म का प्रयास भी किया था। इसको लेकर भी केस दर्ज किया गया है।
इस बारे में डीएसपी जुगल किशोर ने बताया कि पीडि़त परिवार की ओर से उनको पास पांच मांगे आई हैं। परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग की गई है, जिसके लिए सरकार को लिखा जाएगा। इस मामले में अब तक नौ आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। मौके पर दो पुलिस कर्मचारियों के मामले में उन्होंने कहा कि वह बचाव कर रहे थे, फिर भी अगर कोई संदिग्धता पाई जाती है तो विभागीय कार्रवाई की जाएगी।