रोहतक: आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता नवीन जयहिंद को रोहतक पुलिस ने गिरफ्तार किया है। नवीन जयहिंद पर PGI में डिप्टी रजिस्ट्रार के साथ मारपीट करने का आऱोप लगे है। PGI में बुधवार को नर्सिंग की काउंसलिंग के दौरान जमकर हंगामा हुआ था।
जानकारी के अनुसार रोहतक स्थित PGIMS में बुधवार को नर्सिंग भर्ती के लिए दस्तावेजों की जांच की जा रही थी। वेरिफाई करने के दौरान आवेदकों की शिकायत पर नवीन जयहिंद भी पीजीआई में पहुंचे थे। वे दस्तावेज जांच करने वाली कमेटी से मिलने अंदर गए। पहले उन्हें रोका भी गया। चंडीगढ़ से आए अधिकारियों ने सभी को बाहर जाने के लिए कहा, लेकिन इसको लेकर दोनों पक्ष गर्म हो गए। देखते ही देखते नौबत हाथापाई तक आ गई। जिसके बाद दोनों तरफ से जमकर लात घूंसे चले। मामला बढ़ता देख इस दौरान मौके पर गए युवक भी हाथापाई पर उतर आए और चंडीगढ़ कार्यालय से आए अधिकारी के साथ मारपीट की। जिसके बाद वहां तैनात सुरक्षाकर्मियों ने भी बीच-बचाव किया। इस मामले में पुलिस ने नवीन जयहिंद के अलावा सिक्योरिटी ऑफिसर ईश्वर सिंह के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है।
नवीन जयहिंद का आरोप है कि सरकार इस भर्ती में अन्य प्रदेशों के उम्मीदवारों को नौकरी दे रही है। जबकि हरियाणा के लाखों युवा बेरोजगार हैं। नर्सिंग उम्मीदवारों के साथ यह अन्याय किया जा रहा है। इस पर रोक लगाई जानी चाहिए।