फतेहाबाद: भूना में बीते रविवार बीड़ी के बंडल को लेकर हुए विवाद में चाकू लगने से घायल हुए दुकानदार के बेटे मुकेश की मौत हो गई। वहीं मृतक के चाचा रमेश की हालत अभी स्थिर बताई जा रही है। यह पूरा विवाद पुलिस की मौजूदगी में हुआ था। दुकानदार के घर पर कुछ युवकों ने ईट-पत्थर बरसाए थे।
आपको बता दें कि भूना में बीते रविवार को एक युवक दुकान पर बीड़ी का बंडल लेने आया था। दुकानदार गरीबदास ने उसे बताया कि उसके भाई की मौत के कारण दुकान बंद है। इस पर युवक गुस्सा हो गया और अपने 40 साथियों के साथ मिलकर रात को दुकानदार के घर पर हमला कर दिया। ईंट-पत्थर बरसाए गए। दुकानदार का बेटा मुकेश और भाई रमेश घर से बाहर निकले तो उनको चाकू से हमला कर दिया। दोनों को गंभीर अवस्था में हिसार के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। लेकिन वीरवार सुबह यह खबर सामने आई कि मुकेश की मौत हो गई।
भूना के चंदन नगर में उपद्रव के दौरान दो युवकों ने एक महिला के साथ छेड़छाड़ की और दुष्कर्म करने का प्रयास किया पहले पुलिस ने केस मारपीट का दर्ज किया था बाद में इसमें दुष्कर्म के प्रयास की धारा लगा दी। और अब इसी मामले में मुकेश की मौत के बाद पुलिस अब धारा 302 का केस दर्ज करेगी।