हिसार में गुरुवार रात करीब 2 बजे तेज रफ्तार गाड़ी अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में 6 युवकों की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। बता दें, गाड़ी रोड पर एक मोड आने पर अनियंत्रित होकर स्कूल के लगे साइन बोर्ड से जा टकराई। यह हादसा आदमपुर अग्रोहा रोड पर नीम अड्डा के पास हुआ है। बताया गया है कि सभी युवक देर रात आदमपुर में एक शादी से लौटकर अपने घर वापस आ रहे थे। मृतक आदमपुर के किशनगढ़, खारा और बरवाला के रहने वाले थे।