बेंगलुरु में 3 महिला और 3 पुरुषों ने मिलकर एक 30 साल के युवक की हत्या कर दी। मिडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये वारदात शुक्रवार की बताई जा रही है। पूरी वारदात पास लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई। वारदात के बाद सभी हमलावर फरार हो गए। एक महिला ने युवक के सिर पर ज़ोर से पत्थर मारा। युवक की चीख की आवाज़ सुनकर आसपड़ोस के लोग बाहर आए। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। अस्पताल में उसे मृत घोषित किया गया। फिलहाल हमलावरों की तलाश जारी है। मृतक बादामी का रहने वाला बताया जा रहा है। अभी तक हत्या की वजह अभी साफ नही है।