हरियाणा BJP की नेता और TikTok स्टार सोनाली फोगाट की हत्या से जुड़े केस में CBI ने मंगलवार को गोवा कोर्ट में चार्जशीट पेश कर दी। 500 पेज की इस चार्जशीट में सोनाली के PA सुधीर सांगवान और उसके साथी सुखविंदर को ही मुख्य साजिशकर्ता बताया गया है। यह चार्जशीट गोवा के मापूसा कोर्ट में फर्स्ट क्लास ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट के सामने पेश की गई।
सोनाली का इसी साल 23 अगस्त को गोवा में मर्डर हो गया था। सोनाली की मौत के समय उसका PA सुधीर सांगवान और सुखविन्दर ही उसके साथ थे। सोनाली के परिवार का आरोप है कि सुधीर सोनाली की प्रॉपर्टी हड़पना चाहता था इसलिए उसने सुखविंदर के साथ मिलकर ड्रग देकर सोनाली को मार डाला। वारदात के तीसरे दिन 25 अगस्त को गोवा पुलिस ने सुधीर और सुखविंदर को गिरफ्तार कर लिया था। दोनों इस समय गोवा की कोलवाले जेल में बंद है।
CBI की ओर से पेश की गई चार्जशीट में सुधीर और सुखविंदर की स्टेटमेंट रिकॉर्ड हैं। CBI ने यह केस अपने हाथ में लेने के बाद गोवा पुलिस के सभी दस्तावेजों को एग्जामिन किया और अपनी जांच करने के बाद चार्जशीट फाइल की है। इस मामले की अगली सुनवाई 5 दिसंबर को होगी। चार्जशीट की कॉपी दोनों आरोपियों को भी दी गई है।
सोनाली मर्डर केस अपने हाथ में लेने के बाद CBI के अधिकारी 4 बार हिसार आ चुके हैं। CBI की टीम ने हिसार में जांच-पड़ताल के अलावा गुरुग्राम में सोनाली के उस फ्लैट की तलाशी भी ली जहां वह गोवा जाने से पहले अंतिम बार सुधीर सांगवान के साथ ठहरी थीं। 901 नंबर ये फ्लैट गोवा की ग्रीन्स सोसाइटी के टॉवर नंबर 4 में है। इसे सुधीर सांगवान और सोनाली ने मिलकर किराए पर लिया था। इस फ्लैट को किराए पर लेते सामय सुधीर सांगवान ने किरायानामे में सोनाली को अपनी पत्नी बताया था।
CBI के अधिकारियों ने हिसार पहुंचने के बाद तकरीबन 5 दिन तक यहां अपनी जांच की थी। CBI अफसरों ने सोनाली के पूरे परिवार के साथ-साथ उसकी इकलौती बेटी यशोधरा को भी जांच में शामिल करते हुए उसके बयान दर्ज किए थे। टीम ने सोनाली के परिवार से वह गुमनाम चिटि्ठयां भी लीं, जो सोनाली की मौत के बाद उसके परिवार को मिलीं। इन चिटि्ठयों में दावा किया गया था कि सोनाली के मर्डर के पीछे BJP के ही कुछ नेता हैं।
सोनाली फोगाट 23 अगस्त की सुबह गोवा के एक रिजॉर्ट में अपने होटल में मृत मिली थी। उस समय गोवा में उसके साथ उसका PA सुधीर सांगवान और उसका साथी सुखविन्दर ही थे। सोनाली की मौत की खबर मिलने के बाद उसके परिवार ने आरोप लगाया कि सुधीर और सुखविन्दर ने सोची-समझी प्लानिंग के तहत उसका मर्डर किया है। दरअसल सुधीर की नजर सोनाली की प्रॉपर्टी पर थी और उसी को हड़पने के लिए उसने सोनाली को ड्रग्स देकर मार डाला।
सोनाली की मौत की सूचना मिलने के बाद गोवा पहुंचे उसके भाई रिंकू ने गोवा पुलिस को शिकायत देकर सुधीर सांगवान और सुखविंदर के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया। पोस्टमार्टम के दौरान सोनाली के शरीर पर चोट के कई निशान मिले। सोनाली की मौत के बाद रिजॉर्ट के कुछ सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए जिनमें सुधीर सांगवान सोनाली को बोतल के जरिये कुछ पिलाता नजर आया और उसके बाद ही सोनाली की तबियत बिगड़ गई।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट और सोनाली के भाई की शिकायत पर गोवा पुलिस ने सुधीर सांगवान और उसके साथी सुखविंदर के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया। अब तक इस मामले में रिजोर्ट के मालिक और ड्रग सप्लायर सहित 5 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।