ट्राई सिटी: जी. बी. पी. ओ.पी और जय धारा पी. ओ. पी कम्पनी के द्वारा दीपावली के उपलक्ष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, मैं मित्रभोज मोहाली जीरकपुर के जी, एम. रिर्जोर्ट में रविवार शाम को हर साल सुरेन्द्र सिंह फौजी के नेतृत्व में किया जाने वाला मित्रभोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बिल्डर्स एवं ठेकेदारों ने तथा मुख्य अतिथि के तौर पर जी.बी. पी. ओ. पी और जय धारा पी.ओ.पी के एम डी राजेन्द्र सिंह ने शिरकत कि ट्राई सिट्टी के बिलडर्स और ठेकेदारों को सम्बोधित करते हुए एम. डी ने कहा कि हम पिछले 6 सालो से ट्राई सिट्टी में पी.ओ.पी का बिजनस कर रहे है जिसकी देख-रेख सुरेन्द्र सिंह फौजी को दी गई है जो पूरी निष्ठा और मेहनत मे आप सही समय पर और वाजिब दामों पर पी.ओ. पी सभी को पहुचाने का काम करते हैं। आप सभी का इतनी भारी संख्या में आना ये दर्शाता है कि हमने जो वादा किया हुआ है वो पूरी गुणवत्ता और समय पर माल दिया जा रहा है कम्पनी भी बिल्डर्स एवंम ठेकेदारों द्वारा दिये गये सहयोग और विश्वास के आभारी है।
एम. डी. ने कहा मैं आप से वादा करता हूँ इसी गुणवत्ता के साथ आप को अव्वल दर्जे का माल देगें बताया कि हमारी वेबसाइट पर भी आप माल मंगवा सकते है WWW. GEE BEE PLASTER.COM पर भी आर्डर कर सकते हो। उन्होंने बताया कि पहले कम्पनी का एक आउटलेट सिर्फ ढकोली में था जिसके कारण मोहाली में माल देने में दिक्कत होती थी। उसे देखते के सामने हुए सैक्टर-78 सुहाना रत्न नर्सिंग कॉलेज दूसरा काऊंटर खोला गया जिससे आप लोगों की तरड़-रोपड़ तक माल समय कम्पनी आने वाले समय में और डीलर्स तथा पर मिलेगा आउटलेट बनाएगी ताकी सभी जगह माल दिया जा सके। उन्होंने कहा कम्पनी अपने (गुणवता हमारा उद्देश्य) पर खरी उतरी है और आखिर में बिल्डर्स और ठेकेदारो को सम्मानित किया गया। एम.डी ने कम्पनी की ओर से सभी को दिपावली और छट पूजा की आगामी शुभकामनाएँ दी।