पंचकूला: पुलिस उपायुक्त पंचकूला मुकेश मलहोत्रा के निर्देशानुसार थाना प्रभारी सेक्टर 7 सोमबीर ढाका के द्वारा अवैध अतिक्रमण सेक्टर 7 पर सख्त कार्रवाई करते नगर निगम पंचकूला, एचएसवीपी विभाग पंचकूला के सहयोग मार्किट सेक्टर 7 पंचकूला क्षेत्र अवैध अतिक्रमण के तहत अवैध रेहडिया को हटाकर सख्त निर्देश दिए गये कि दौबारा अवैध अतिक्रमण ना हो। पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि थाना प्रभारी सेक्टर 7 सोमबीर ढाका नें बताया कि थाना सेक्टर 07 क्षेत्र में किसी भी प्रकार का अवैध अतिक्रमण बर्दाश्त नही किया जायेगा और इस सबंध में संबधित विभाग एचएसवीपी व नगर निगम पंचकूला के साथ मार्किट सेक्टर-7 में अवैध अतिक्रमण अभियान के तहत कार्रवाई की गई और यहां पर सबंधित को रेहडी फडी वालो को नोटिस दिया गया और इसके अलावा मौका पर अवैध अतिक्रमण को हटाया गया।