पंचकूला: पुलिस कमिश्रर सिबास कबिराज के निर्देशानुसार जिला में अवैध शराब की तस्करी करनें वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हेतु सख्त निर्देश दिए हुए है जिन निर्देशो के तहत इन्सपेक्टर डिटेक्टिव स्टाफ निर्मल सिंह व उसकी टीम नें शराब की अवैध तस्करी में सलिप्त आरोपी को गिरफ्तार किए गए हैं। पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार किये गए आरोपी की पहचान जगदीश उर्फ नीतू पुत्र रामिया राम वासी गाँव बनीपाल जिला शिमला हाल गुरु नानक इन्कलेव पंजाब तथा जितेन्द्र उर्फ रवि वासी गौंदा उतर प्रदेश के रुप में हुई। जानकारी के मुताबिक इन्सपेक्टर डिटेक्टिव स्टाफ निर्मल सिंह नें बताया कि 17.06.2023 को गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की टीम नें बरवाला यमुनानगर हाईवे के पास से एक दिल्ली नम्बर ट्रक का काबू किया था। जिस ट्रक के अन्दर से अवैध कुल 226 देसी व अग्रेजी शराब की अवैध पेटिया महिन्द्रा पिक सहित चालक को गिरप्तार किया था पुलिस नें तुरन्त एक्सन लेते हुए भा.द.स. की धारा 420 व हरियाणा आबकारी अधिनियम के तहत थाना चण्डीमन्दिर में मामला दर्ज किया गया था। जिस मामले की आगामी जांच डिटेक्टिव स्टाफ पंचकूला के द्वारा अमल में लाई गई। जिस मामलें में इन्सपेक्टर नें बताया कि उपरोक्त व्यक्ति आरोपी जगदीश पुत्र रामिया जो कि चण्डीगढ अपनें शराब के ठेके से शराब को अवैध और दिल्ली में बेचनें के लिए लोड करवाता था। और यह चण्डीगढ से सस्ते भाव में शराब लेकर दिल्ली में शराब का लेबल बदलकर महगें भाव में बेचेते थे। जिस मामलें में अब तक 4 आरोपी गिरफ्तार किये जा चुके है और आरोपी जगदीश सिंह को अदालत में पेश करके 3 दिन के वह ड्राईवर जितेन्द्र उर्फ रवि को 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया।