फतेहाबाद के भूना में अब गौवंश को सड़कों पर खुला छोडना भारी पड़ सकता है। बेसहारा पशुओं को भूना में छोड़ते यदि कोई पाया जाता है तो उस पर 21 हजार रुपए पंचायती जुर्माना ठोका जाएगा। इतना ही नहीं उसके खिलाफ FIR भी दर्ज करवाई जाएगी। यह निर्णय नगर पालिका के पार्षदों ने मीटिंग कर लिया है। वहीं, ऐसे लोगों की वीडियो उपलब्ध करवाने वालों को 1100 रुपए का इनाम दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि गौशालाओं व नंदीशाला में इन गौवंश की देखभाल के लिए अनुदान दिया जा रहा है। हर माह 71 हजार रुपए नंदीशाला को व 51 हजार रुपए की राशि गौशाला को देना शुरू की गई है।