हरियाणा में पिछले एक साल में बाल विवाह के 150 केस सामने आए है। इनमें से 118 केस 11 जिलों में हैं। फतेहाबाद, हिसार, सिरसा में 30-30 केस हैं। जबकि करनाल में 25 केस बाल विवाह के सामने आए हैं। महिला आयोग की चेयरपर्सन रेणु भाटिया ने पार्षदों को कहा कि उनके एरिया में यदि कोई बाल विवाह होने की सूचना मिलती है तो इस पर वे उत्तरदायी होंगे। किसी ने बाल विवाह होने की शिकायत की तो हम आपसे वेरिफाई करेंगे और एफिडेविट देना होगा कि यह बाल विवाह है या नहीं।