आप और हम जहां दुकानदार के पास बिना सोचे ही एक रुपया छोड़ आते हैं वहां बेंगलुरु में एक आदमी ने एक रुपए के लिए कंज्यूमर कोर्ट पहुंच गया। अपको बता दें, इस आदमी को बस कंडक्टर ने एक रुपया नहीं लौटाया था। जिसके बाद आदमी अदालत में पहूंच गया। कोर्ट ने याचिकाकर्ता की न सिर्फ सराहना की बल्कि बैंगलोर मेट्रोपॉलिटन ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन से 2 हजार रुपए का मुआवजा भी दिलवाया।