हिसार सिटी: हरियाणा के हिसार के आजाद नगर से करीब एक साल पहले लापता हुई हर्षिता सोनी अपने परिवार को मिल गई है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो देखने के बाद दिल्ली के एक युवक की सूचना पर पुलिस और परिवार दिल्ली पहुंचे, जहां से हर्षिता को बरामद कर हिसार लाया गया। अपनी बेटी को देखकर पिता भावुक हो गए। हर्षिता के पिता सुनील सोनी ने बताया कि उनका बेटा अपनी बहन के लापता होने से संबंधित वीडियो इंस्टाग्राम पर बनाता था। इन्हीं वीडियो में से एक को देखकर दिल्ली से उनके पास एक फोन आया, जिसमें बताया गया कि यह लड़की उनके मोहल्ले में रहती है। इस सूचना के बाद परिवार तुरंत हरकत में आया और पुलिस को सूचित किया।
2024 में लापता हुई थी हर्षिता
हर्षिता 29 सितंबर 2024 से घर से लापता थी। उसे तलाशने के लिए पुलिस ने पोस्टर चिपकाने के अलावा कई जगहों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले थे। पुलिस ने हर्षिता के कार्यस्थल के कर्मचारियों और परिजनों, जैसे दादी व बुआ से भी संपर्क किया, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली थी। बेटी को ढूंढने की उम्मीद में सुनील सोनी अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ तीन बार लघु सचिवालय के बाहर धरने पर भी बैठे थे। 9 जनवरी को मुख्यमंत्री नायब सैनी के आदेश पर एक एसआईटी भी गठित की गई थी, जिसके बाद मामला क्राइम ब्रांच को सौंपा गया, पर तब भी कोई नतीजा नहीं निकला था।
परिवार बेटी का इंतजार कर रहा
दिल्ली से हर्षिता को हिसार लाने के बाद पुलिस अब कागजी कार्रवाई पूरी कर रही है। परिवार देर रात से ही लघु सचिवालय के बाहर इंतजार कर रहा है और बेटी को साथ लेकर ही घर जाने की बात कही है। आपको बता दें कि चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पहुंचे थे।
किस दौरान परिवार को मुख्यमंत्री से मिलने नहीं दिया तो हर्षिता सोनी के पिता सुनील सोनी ने खुद के ऊपर तेल छिड़क लिया था। जिसके CM से मिलवाया गया था। इसके बाद स्टेट क्राइम को मामला दे दिया गया था। हिसार के एसपी ने भी सूचना देने वाले को ₹200000 देने की घोषणा की थी।