हरियाणा में दिल्ली-सिरसा फोरलेन हाईवे पर हिसार में बने लांधड़ी टोल प्लाजा को पूरी तरह फ्री कर दिया गया है। वाहन चालकों से कोई शुल्क नहीं लिया जा रहा है। वाहन बे-रोक टोक निकल रहे हैं। टोल बूथ पर भी कोई कर्मचारी नहीं बैठ रहा। ये कंडीशन पूरे 1 महीना रहेगी। इसके पीछे वजह है सोमवार की शाम को हुआ हादसा। बता दें कि सोमवार को शाम 6 बजे सिरसा साइड से आ रहा बेकाबू डंपर टोल बूथ से टकरा गया था, जिससे टोल बूथ पर आग लग गई थी। टोल कर्मियों ने कूद कर अपनी जान बचाई। वहीं, डंपर ड्राइवर को भी जलने से बचाया। आग की लपटें इतनी तेज थी कि टोल प्लाजा के 10 के 10 बूथ इसकी चपेट में आकर पूरी तरह जल गए। टोल पर ऊपर की तरफ लगे सीसीटीवी कैमरे तक जल गए थे। पूरे टोल की मेंटीनेंस के चलते ही टोल को फ्री किया गया है। टोल मैनेजर बंटी का कहना है कि टोल को ठीक होने में समय लग सकता है और जब तक नए उपकरण नहीं लग जाते तब तक इसे फ्री कर दिया गया है। इस टोल से रोजाना करीब 6500 वाहन गुजरते हैं।