चंडीगढ़: हिमाचल सरकार ने सियासी संकट टलते ही राज्य की खुफिया एजेंसी CID के मुखिया को बदल डाला है। सरकार ने केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटें 1991 बैच के IPS अतुल वर्मा को डायरेक्टर जनरल CID लगाया है। इसे लेकर वीरवार देर रात ऑर्डर जारी कर दिए गए है।
पूर्व में कुछ दिन तक पुलिस महानिदेशक (DGP) का अतिरिक्त कार्यभार देख चुकी सतवंत अटवाल से CID वापस ले लिया गया है। सतवंत अटवाल अब ADG विजिलेंस के तौर पर काम करेंगी।