चंडीगढ़: हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी (BJP) इलेक्शन मोड में है। सूबे की सभी 10 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा के बाद अब चुनाव कैंपेन की तैयारियों में पार्टी जुट गई है। इसी को लेकर गुरुग्राम में हरियाणा भाजपा चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में कैंपेन के दिग्गज नेता प्लानिंग करेंगे।
साथ ही तय करेंगे सूबे की सभी 90 विधानसभाओं में पार्टी के बड़े चेहरे चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे। इससे पहले पार्टी सभी 10 लोकसभा के साथ ही सभी विधानसभाओं में चुनावी कार्यालय खोल चुकी है। यहां से ही चुनाव में पार्टी के नेता प्रत्याशियों के चुनाव प्रचार में धार देने का काम करेंगे।
मीटिंग में ये बड़े चेहरे रहेंगे मौजूद
गुरुग्राम में प्रदेश भाजपा कार्यालय में होने वाली इस मीटिंग में सभी बड़े चेहरे शामिल होंगे। पहली बार पार्टी के लोकसभा चुनाव प्रभारी नियुक्ति किए गए राजस्थान के पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया भी आएंगे। उनके अलावा प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सैनी, पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल, राज्यसभा सांसद सुभाष बराला भी मौजूद रहेंगे। इस मीटिंग में लोकसभा चुनाव की तैयारी के साथ ही प्रचार के लिए भी दिग्गज नेता रणनीति बनाएंगे।
पार्टी घोषित कर चुकी सभी सीटों पर प्रत्याशी
हरियाणा में भाजपा लोकसभा की सभी 10 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर चुकी है। पहले फेज में 6 और दूसरे फेज में 4 प्रत्याशियों की घोषणा केंद्रीय नेतृत्व द्वारा की गई थी। इस चुनाव में बीजेपी ने कुछ सीटों पर पिछले लोकसभा चुनाव 2019 के जीते हुए प्रत्याशियों को दोबारा मौका दिया है।
वहीं, कुछ बड़े नेताओं के टिकटों को काटा गया है। फरीदाबाद से केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, गुरुग्राम से केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत, भिवानी-महेंद्रगढ़ से सांसद धर्मबीर सिंह और रोहतक से सांसद डॉ. अरविंद शर्मा को रिपीट किया गया है।
इन नेताओं का पार्टी ने काटा टिकट
वहीं, सोनीपत से मोहन लाल बडौली को टिकट दिया गया है। यहां से सांसद रमेश कौशिक का टिकट काटा गया है। सिरसा से डॉ. अशोक तंवर को सांसद सुनीता दुग्गल का टिकट काट कर प्रत्याशी बनाया गया है। वहीं, कुरुक्षेत्र से नवीन जिंदल, करनाल से पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल, अंबाला से बंतो कटारिया और हिसार से रणजीत सिंह चौटाला को पार्टी ने प्रत्याशी बनाया है।