हरियाणा की BJP सरकार खाटू श्याम और सालासर धाम जाने वाले भक्तों के लिए जल्द ही हेलिकॉप्टर सेवा शुरू करने जा रही है। हिसार एयरपोर्ट और गुरुग्राम से यह सेवा शुरू होगी। हालांकि अभी सरकार की ओर से इसकी तारीख की घोषणा नहीं की गई है। मगर जल्द ही सरकार इस सेवा को शुरू कर सकती है। बता दें कि सरकार हिसार से अयोध्या धाम के लिए हवाई सेवा पहले ही शुरू कर चुकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 अप्रैल को इस सेवा की शुरुआत की थी। अयोध्या जाने वाले यात्रियों की तादाद को देखते हुए सरकार अब खाटू श्याम और सालासर के लिए सेवा शुरू करने की पूरी प्लानिंग तैयार कर चुकी है।
हिसार से खाटू श्याम-सालासर धाम जाना होगा आसान
हिसार से खाटू श्याम और सालासर धाम जाने वाले भक्तों के लिए अब यात्रा और भी आसान होने जा रही है। अब तक इन धार्मिक स्थलों तक पहुंचने में भक्तों को कई घंटे का सफर तय करना पड़ता था। हिसार से खाटू श्याम की दूरी लगभग 263 किलोमीटर है, जहां पहुंचने में करीब 5 घंटे लगते हैं, जबकि सालासर धाम की दूरी करीब 200 किलोमीटर है और वहां पहुंचने में लगभग साढ़े तीन घंटे लगते हैं।
अधिकतर लोग इन स्थानों तक निजी वाहनों या ट्रेन से सफर करते हैं, लेकिन अब हेलिकॉप्टर सेवा शुरू होने जा रही है, जिससे यह लंबा सफर कम हो जाएगा। इस सेवा के शुरू होने से भक्त एक ही दिन में दर्शन करके लौट सकेंगे और विशेष रूप से बुजुर्ग और बीमार श्रद्धालुओं को इसका बड़ा लाभ मिलेगा।
गुरुग्राम से भी अब कम लगेगा समय
गुरुग्राम से खाटू श्याम और सालासर धाम जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए भी यात्रा का अनुभव अब और भी सुविधाजनक होने की उम्मीद है। फिलहाल, गुरुग्राम से सालासर की दूरी करीब 300 किलोमीटर है और वहां पहुंचने में लगभग 6 घंटे का समय लगता है। वहीं खाटू श्याम धाम की दूरी लगभग 240 किलोमीटर है, जिसके लिए करीब साढ़े 4 घंटे का समय लगता है। हालांकि हेलिकॉप्टर सेवा शुरू होने के बाद अब इन दोनों ही धार्मिक स्थलों पर कम समय में पहुंचा जा सकेगा।
निजी हाथों में जा सकता है प्रदेश का इकलौता एयरपोर्ट
हरियाणा का इकलौता एयरपोर्ट निजी हाथों में जा सकता है। देश की कई बड़ी कंपनियां इसमें दिलचस्पी दिखा रही हैं, जिनमें अडाणी और टाटा ग्रुप भी शामिल है। हालांकि, हरियाणा सरकार की तरफ से इस पर कोई फैसला नहीं लिया गया है, क्योंकि एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) के साथ 5 साल का एग्रीमेंट चल रहा है।
हिसार एयरपोर्ट के डायरेक्टर प्रशांत फुलमरे ने कहा कि इसका फैसला हरियाणा सरकार को करना है। क्योंकि, एयरपोर्ट का मालिकाना हक हरियाणा सरकार के पास है। मौजूदा स्थिति की बात करें तो 2023 में हरियाणा सरकार का एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) के साथ 5 साल का एग्रीमेंट हुआ था। यह एग्रीमेंट 2028 तक है।
देश के ज्यादातर एयरपोर्ट को अडाणी ग्रुप ने ही एग्रीमेंट के तहत खरीदा हुआ है। कहीं-कहीं तो यह एग्रीमेंट 50 साल तक भी है। इसके अलावा विमानन क्षेत्र की कई अन्य एजेंसियां की नजरें भी हिसार एयरपोर्ट पर हैं।