रोहतक: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर भाजपा हरियाणा में ‘सेवा पखवाड़ा’ मना रही है। बुधवार सुबह रोहतक में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मानसरोवर पार्क में पौधारोपण किया। साथ ही झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया। उन्होंने ‘नशा मुक्त हरियाणा’ के तहत यूथ मैराथन को भी हरी झंडी दिखाई। साथ ही खुद भी दौड़ लगाई।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी रोहतक आ रहे हैं। वह नमो मियावाकी वन में पौधारोपण करेंगे। इसके बाद महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी में प्रदर्शनी, स्वास्थ्य जांच शिविर, रक्तदान शिविर और पोषण अभियान के तहत आयोजित ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री का लाइव प्रसारण भी दिखाया जाएगा।