हरियाणा के करनाल में हैंडल लॉक होने के कारण स्विफ्ट डिजायर कार पहले ट्रैक्टर-ट्राली से टकराई और फिर पूरी तरह आग की चपेट में आ गई। हालांकि, इस हादसे में कार में बैठा व्यक्ति और उसका गनमैन पूरी तरह सुरक्षित है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्राली से टक्कर लगते ही गाड़ी के पहले एयरबैग खुले और फिर बाद में बोनट से धुआं निकलने लगा। धुआं देख ड्राइवर ने पहले गाड़ी साइड में लगाई और फिर दोनों लोग कार से बाहर उतर गए। चंद ही मिनटों में कार में आग की बड़ी बड़ी लपटे दिखाई देने लगीं। जिससे आसपास भी काफी भीड़ लग गई, लोगों ने इस घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी जिसके बाद टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। वहीं पुलिस अब आग लगने के कारणों का पता कर रही है। यह हादसा शुक्रवार की दोपहर बजीदपुर गांव में हुआ है। कार में दो लोग सवार थे, जो की पहले ही बाहर निकल गए थे। आग से कार के अंदर का सारा सामान जल गया। गनीमत रही कि कोई हताहत नहीं हुआ। हादसा होते ही स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। डायल 112 की टीम और फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक कार पूरी तरह से जल चुकी थी। आग पर काबू तो पा लिया गया, लेकिन कार का ढांचा ही शेष रह गया।