कुरुक्षेत्र: हरियाणा के कुरुक्षेत्र में देर रात 3 गाड़ियों में आए बदमाशों ने एक युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इसमें एक गोली युवक के पैर में लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। वारदात के समय मौके पर मौजूद लोग तुरंत हरकत में आए और बदमाशों पर हमला कर दिया। लोगों ने उनकी 2 गाड़ियों में तोड़फोड़ की, जिससे सभी बदमाश एक ही गाड़ी में सवार होकर वहां से भाग निकले। इसके बाद मामले की सूचना लोगों ने पुलिस को दी। पुलिस ने घटनास्थल पर जांच शुरू की। साथ ही घायल को अस्पताल में भर्ती करवाया। वहां से उसे चंडीगढ़ PGI रेफर कर दिया। घायल की पहचान कीर्ति नगर के रहने वाले नरेश कुमार के रूप में हुई है।
घायल के चचेरे भाई ने बताया, हमले वाली रात क्या हुआ…
- घर के बाहर नरेश पर फायरिंग हुई: घायल के चचेरे भाई रवि कुमार ने बताया है कि रविवार देर रात करीब 12 बजे कीर्ति नगर में 3 गाड़ियों में लोग आए। उस समय वार्ड नंबर-4 में नरेश घर के बाहर ही था। उसका छोटा भाई घर नहीं लौटा था। उसे देखने के लिए ही नरेश बाहर आया था। इसी दौरान हमलावरों ने नरेश पर फायरिंग कर दी। हमलावरों ने करीब 5 गोलियां चलाईं, जिनमें से एक गोली नरेश को लगी। इससे नरेश वहीं जमीन पर गिर पड़ा।
- लोगों ने बदमाशों की गाड़ियां तोड़ीं: रवि ने बताया कि गोलियों की आवाज सुनकर झटपट लोग घरों से बाहर निकल आए। उन्होंने मोहल्ले के युवक नरेश को जमीन पर गिरा हुआ पाया तो फौरन लाठी, ईंटें लेकर हमलावरों पर टूट पड़े। इससे हमलावर बचकर भागने लगे। इतने में लोगों ने हमलावरों की 2 गाड़ियों में तोड़फोड़ कर दी।
- हमलावर एक ही गाड़ी में भागे: रवि कुमार के मुताबिक, हमलावर लोगों से बचने के लिए एक ही गाड़ी में सवार होकर भागे। उनकी 2 गाड़ियां वहीं खड़ी रह गईं। इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई और नरेश को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने मौके पर आकर जांच शुरू की। वहीं, नरेश को PGI चंडीगढ़ रेफर किया गया।