चंडीगढ़: हरियाणा कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष राव नरेंद्र आज (6 अक्टूबर) को चंडीगढ़ में कांग्रेस मुख्यालय में कार्यभार ग्रहण करेंगे। साथ ही उन्होंने मंगलवार 7 अक्टूबर को पार्टी के सभी नव नियुक्त जिलाध्यक्षों की बैठक भी बुला ली है। इसी दिन वे कांग्रेस के बूथ लेवल एजेंटों (बीएलए-वन) से भी बात करेंगे।
कांग्रेस पार्टी की ओर से बीएलए-टू की नियुक्ति अभी की जानी हैं। इसके साथ ही विपक्ष के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा के विधानसभा जाकर स्पीकर से मिलने और विधानसभा सचिवालय में बने अपने कार्यालय में बैठने की संभावना है। हुड्डा रविवार की शाम को ही चंडीगढ़ पहुंच चुके हैं।
बता दें कि हाईकमान ने जब से राव नरेंद्र को प्रदेश अध्यक्ष घोषित किया है, तब से ही पार्टी के ही कुछ वरिष्ठ नेता उनके मनोनयन को लेकर सवाल उठा रहे है। अहीरवाल से ही पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं 6 बार विधायक-मंत्री रहे कैप्टन अजय यादव ने कहा था- ‘यह निर्णय राहुल गांधी की इच्छा के विपरीत लिया गया है। कांग्रेस को अपने घटते प्रभाव को देखते हुए आत्मनिरीक्षण करने की जरूरत है।