हिसार/राजेश सलूजा: बरवाला के पूर्व विधायक वेद नारंग , मंडल अध्यक्ष महेश शर्मा व युवा के मंडल अध्यक्ष एडवोकेट तरुण मेहता भाजपा के नेतृत्व में काफी संख्या में युवाओं ने कुरुक्षेत्र में आयोजित स्वामी विवेकानंद युवा महासम्मेलन में भाग लिया
पूर्व विधायक वेद नारंग , मंडल अध्यक्ष महेश शर्मा व युवा मंडल अध्यक्ष एडवोकेट तरुण मेहता ने सुबह युवाओं को पार्टी का झंडा दिखाकर कुरुक्षेत्र में आयोजित होने वाले स्वामी विवेकानंद युवा महासम्मेलन के लिए रवाना किया। बरवाला के पूर्व विधायक वेद नारंग , मंडल अध्यक्ष महेश शर्मा व युवा अध्यक्ष एडवोकेट तरुण मेहता ने इस अवसर पर युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद हमारे प्रेरणा पुंज है हमें उनके दिखाये मार्ग पर चलना चाहिये। स्वामी विवेकानंद जी ने कहा था कि उठो, जागो और तब तक ना रुको जब तक लक्ष्य की प्राप्ति ना हो जायें, युवाओं को उनकी ये पंक्तियां अपने उद्देश्य के लिए अनुशासित और प्रेरित करती रहती है। बरवाला के पूर्व विधायक वेद नारंग ने कहा कि देश और प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाने में युवाओं का अहम योगदान रहा है। भविष्य में भी युवा ही पार्टी की रीति- नीति और सरकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार करके भारी बहुमत से केंद्र व हरियाणा में तीसरी बार सरकार बनाने का कार्य करेंगे।
पूर्व विधायक वेद नारंग ने कहा कि आज देश और प्रदेश के युवाओं में काफी उत्साह व जोश है क्योंकि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और माननीय मनोहर लाल सरकार बिना पर्ची और खर्ची युवाओं को नौकरी दे रही है। युवा आधुनिक तकनीक को अपनाकर पोर्टल और ऑनलाइन सर्विसेज के जरिए घर बैठे ही अपने रोजमर्रा के कार्य कर सकते हैं और आसानी से नोकरी प्राप्त कर रहे है। जिससे भ्रष्टाचार पूरी तरह खत्म हो गया है और युवाओं को लंबी-लंबी लाइनों से छुटकारा मिल गया है। यह प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सोच का ही परिणाम है कि आज युवा मेहनत, ज्ञान और अपनी क्षमता के अनुसार रोजगार प्राप्त कर रहे हैं।
बरवाला के पूर्व विधायक वेद नारंग ने आगे बोलते हुए कहा कि समय-समय पर यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी युवाओं का उत्साह वर्धन करने के लिए अपने मन की बात कार्यक्रम में और जनसभा व युवा बैठकों के तहत उनकी बातों को समझते हैं और उनके अनुरूप कार्य करते हैं। प्रधानमंत्री की प्रेरणा से युवा अपना चहुँमुखी विकास कर के देश और प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री भी युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए सार्थक प्रयास व नीति बना और युवाओं की मांग पर युवा आयोग का गठन कर उन्हें प्रेरित कर रहें हैं। सरकार में युवाओं की भागीदारी को बढ़ाना और उन्हें अपने अधिकारों के प्रति जागरूक करने का काम मनोहर लाल सरकार कर रही है। बरवाला के पूर्व विधायक वेद नारंग , मंडल अध्यक्ष महेश शर्मा व युवा के मंडल अध्यक्ष एडवोकेट तरुण मेहता के नेतृत्व में कुरुक्षेत्र में आयोजित स्वामी विवेकानंद महा सम्मेलन में काफी संख्या में युवाओं ने हिस्सा लिया और तीसरी बार भाजपा की सरकार बनाने के लिए हुंकार भरी।