पंचकूला: पुलिस उपायुक्त क्राइम मुकेश मलहोत्रा के मार्गदर्शन में क्राइम ब्रांच सेक्टर 26 इन्सपेक्टर गुरमेल सिंह व उसकी टीम नें 22.03.2024 को सेक्टर 09 में हुई स्नैचिंग वारदात को अन्जाम देनें वालें 2 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किये गये आऱोपियो की पहचान गगन पुत्र राम लाल वासी राम नगर डेहा कालौनी अम्बाला शहर तथा लवी अरोडा उर्फ लविस पुत्र कृष्ण चंद वासी बाबा दीप सिंह नगर मलोत जिला मुख्तर पंजाब हाल बबात जीरकपुर जिला मौहाली के रुप में हुई।
जानकारी के मुताबिक इन्सपेक्टर गुरमेल सिंह क्राइम ब्रांच सेक्टर 26 नें बताया कि दिनांक 22.03.2024 को जब पीडिता अनिता वासी सेक्टर 16 ई रिक्शा से अपनें घर की तरफ आ रही थी जब वह रिक्शा से उतरनें लगी तो पीछे से एक मोटरसाईकिल पर दो व्यक्ति सवार होकर आये और पीडिता के कानों से सोने की बालिंया छीनकर भाग गये। जिस बारे थाना सेक्टर 14 में प्राप्त शिकायत पर भा.द.स. की धारा 379-ए के तहत थाना सेक्टर 14 में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें की आगामी कार्रवाई से क्राइम ब्रांच सेक्टर 26 के द्वारा अमल में लाई गई। जिस मामलें क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 की टीम नें स्नैचिंग की वारदात को अन्जाम देनें वालें 2 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किये गये आरोपियो को पेश अदालत 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। ताकि आरोपियो से अन्य स्नैचिंग वारदातो का खुलासा वा स्नैच किया हुआ समान बरामद किया जा सके।