सिरसा में लाल बत्ती चौक के पास स्थित एक होटल में कपल सुसाइड मामले में घटना के बाद होटल के बाहर बैनर पर भी कपड़ा ढक दिया गया है। घटना के बाद लड़का-लड़की के दोनों पक्ष से परिवारवालों में कोई बातचीत नहीं हुई और न ही किसी तरह के आरोप लगाए गए। दोनों पक्ष पुलिस कागजी कार्रवाई के दौरान भी चुप्पी साधे रहे। दोनों परिवार पोस्टमार्टम करवाकर चुपचाप शव लेकर चले गए।
मृतक लड़की के पिता के चेहरे पर भी बेटी के सुसाइड पर कोई दुख दर्द नहीं था। बाकी परिवार भी कुछ कह नहीं रहा था। पुलिस की आरे से परिजनों के बयान पर 174 की इत्तेफाकिया कार्रवाई की गई है। वहीं, लीजेंड होटल के जिस कमरे में ठहरे हुए थे। उस कमरे में पुलिस ने बेड के गद्दे एवं अन्य सामान भी पूरी तरह खंगाला और जिससे बिखरा हुआ था।
दोनों युवक और युवती अपने-अपने घर से अलग-अलग बहाना बनाकर आए थे और कपल के तौर पर होटल का कमरा बुक किया था। दोनों के आधार कार्ड पर साइन करवा जमा किए हुए थे। लड़की के पास बैग था, जिसमें एक जोड़ी कपड़े भी थे।
युवक-युवती दोनों ने अलग-अलग तरीके से किया सुसाइड
मौजूखेड़ा गांव (ऐलनाबाद ब्लॉक) का सुरेंद्र (25) ने सोमवार सुबह होटल में पहुंचा। उसने अपने साथ शाहपुरिया गांव की मंजू (22) नामक युवती की आईडी जमा करवाकर कमरा नंबर 203 बुक किया। सुबह के समय सुरेंद्र अकेला आया, बाद में मंजू पहुंची। उनके पास खाने-पीने का सामान भी साथ था। पहले दोनों ने खाना खाया और बाद में सुसाइड कर लिया।
तलाशते हुए लड़की के घरवाले पहुंचे तो कमरे में मंजू बेड पर लेटी पड़ी मिली और सुरेंद्र पंखे से फंदे पर लटका हुआ था। दोनों ही मृत अवस्था में थे। पुलिस ने ही गेट तोड़कर खोला। लड़की ने जहरीला पदार्थ निगला था।