पंचकूला: पुलिस कमिश्रर पंचकूला सिवास कबिराज के निर्देशानुसार जिला पुलिस की साइबर टीम द्वारा लगातार मुहिम के तहत कार्रवाई करते हुए स्कूल, कॉलेजों में जागरुकता कार्यक्रम आयोजित करके स्कूल, कालेज विधार्थियो तथा अन्य कार्य करनें वालें लोगो को साइबर अपराधो से बचनें हेतु जागरुक किया जा रहा है जिस अभियान के तहत आज साइबर थाना पंचकूला सेक्टर 12 एएसआई दीदार सिंह नें गजेन्द्रा पब्लिक स्कूल और गर्वमेन्ट कॉलेज सेक्टर 1 में अभियान के तहत स्कूल, कॉलेज के विधार्थियो के साथ-साथ टीचर व अन्य स्टाफ को भी साइबर अपराधो के प्रति जागरुक किया गया। पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम के दौरान एएसआई दीदार सिंह नें स्कूल क्लास के दौरान बच्चो के साथ बातचीत करते हुए साइबर अपराधो के प्रति जागरुक किया और दीदार सिंह ने बच्चो के आजकल की उम्र में बच्चे किसी प्रकार की साइबर घटनाओं का शिकार हो रहे है और किस किस प्रकार के साइबर अपराध घटित हो रहे बारे जानकारी दी गई। इसके साथ ही दीदार सिंह नें बताया आज की इस क्लास में जो भी आप लोगो नें सीखा है उस बारे अपनें परिवारजनों को भी इस बारे अवगत करवाये। ताकि आपके साथ -साथ आपके परिजन भी साइबर अपराधो के प्रति सचेत रहें क्योकि साइबर अपराधी अलग अलग तरीके अपनाकर लोगो के साथ ठगी को अन्जाम देते है साइबर अपराधी पहले तो जाल बिछाकर पीडित को अपनें शिकंजे फंसाता है फिर वह या तो ब्लेकमेल करके पैसो की ठगी करता है या फिर किसी प्रकार का लोभ लालच देकर ठगी को अन्जाम देता है इसलिए घबरानें की जरुरत नही है साइबर पुलिस आप सभी के साथ है अगर किसी प्रकार की घटना घटित हो जाती है तुरन्त साइबर हेल्पलाईन नम्बर 1930 पर कॉल करें या सबंधित थाना में जाकर साइबर हेल्पडैस्क की मदद ले इसके अलावा साइबर थाना में आकर अपनी शिकायत दर्ज करवाये। इसके साथ ही दीदार सिंह नें बताया कि अपनी निजी जानकारी किसी अन्जान व्यक्ति के साथ सांझा ना करें ना ही किसी प्रकार का कोई ओटीपी बताएं इसके साथ अपनें सोशल मीडिया अकाउँट पर निगरानी रखें और अपनी प्रोफाईल को सिक्योर रखें इसके अलावा सोशल मीडिया पर अपनें दोस्तो की डिटेल को भी चेक करें अगर कोई अन्जान व्यक्ति आपकी दोस्त की सूची में दिखता है तो तुरन्त अन्फ्रेंड करे दें।