फतेहाबाद। मेरी फसल-मेरा ब्योरा पोर्टल पर पंजीकरण के नाम पर किसानों के साथ हो रहे फर्जीवाड़े के मामले में सदर फतेहाबाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। इसको लेकर भारतीय किसान यूनियन चढूनी के जिला प्रधान संदीप काजला व गांव भड़ोलांवाली के सरपंच राजेश कुमार के नेतृत्व में किसानों ने गत दिवस हड़ौली पुलिस चौकी में जाकर शिकायत दर्ज करवाई थी। अब इस मामले में पुलिस ने सरपंच राजेश कुमार की शिकायत पर गांव लाली निवासी देशराज के खिलाफ भादस की धारा 419 व 420 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में सरपंच राजेश कुमार ने कहा है कि उन्हें व भारतीय किसान यूनियन चढूनी के जिला प्रधान संदीप काजला को गांव के ही किसानों गुरदास सिंह, कृष्ण लाल, रामकुमार, मनोहर लाल आदि ने बताया कि उनकी जमीन पर देशराज निवासी लाली ने फर्जी तरीके से मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर अपने नाम पंजीकरण धान की फसल के सम्बंध में करवाया हुआ है जबकि उक्त किसानों द्वारा अपनी फसल को लेकर कोई पंजीकरण नहीं करवाया गया है। मनोहर लाल की 15 एकड़ भूमि का देशराज द्वारा पंजीकरण करवाया गया था, जिसको कुछ दिन पहले पोर्टल खुलने पर पंजीकरण तुड़वाकर अपने नाम करवाया है। इस बात का पता तब चला जब उक्त किसानों द्वारा अपनी भूमि का फसल खराब पंजीकरण करवाना चाहा तो पंजीकरण नहीं हुआ। सरपंच राजेश कुमार व किसान नेता संदीप काजला ने आरोप लगाया कि गांव भड़ोलांवाली व आसपास के क्षेत्र के काफी किसानों के साथ देशराज द्वारा इस तरह से फर्जी तरीके से बेईमानी की गई है। उन्होंने पुलिस से इस मामले में आरोपी देशराज के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने और उसके अन्य साथियों का पता लगाकर उनके खिलाफ भी एक्शन लेन की मांग की गई थी। इसके बाद पुलिस ने अब देशराज के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।