पंचकूला: श्री हनुमान जन्मोत्सव पर्व पर पंचकूला में विशाल एवम भव्य भजन संध्या का आयोजन किया जाना है। इसकी तैयारियों को लेकर श्री मेंहदीपुर बालाजी महाराज ट्रस्ट पंचकूला द्वारा जोर शोर से अभियान चलाया जा रहा है। चाहे प्रचार, प्रसार का काम हो या विशिष्ट अतिथियों की मौजूदगी को लेकर हो, सभी मोर्चों पर ट्रस्ट के लोग दिन रात एक किए हुए हैं। यह विचार पंचकूला के प्रसिद्ध समाजसेवी एवम शिक्षाविद अमित जिंदल ने रखे। श्री मेहंदीपुर बालाजी महाराज ट्रस्ट पंचकूला के ट्रस्टियों द्वारा अमित जिंदल को ज्योति प्रचंड कार्यक्रम पर मुख्यातिथि हेतु निमंत्रण पत्र देने के अवसर उन्होंने कहा। उन्होंने ट्रस्ट के द्वारा सनातन के प्रचार प्रसार के कार्य की खूब प्रशंशा की। उन्होंने है प्रकार से ट्रस्ट के साथ होने की बात कही। श्री मेहंदीपुर बालाजी महाराज ट्रस्ट पंचकूला के अध्यक्ष दिनेश बंसल, दिनेश गुप्ता, रमन सिंगला, नरेश मित्तल, कुलदीप गुप्ता, हेमंत जिंदल, मुकेश बंसल, अमित वधवा, युवराज गोयल, अरुण कुमार ने बताया कि एक कहा कि यह ट्रस्ट द्वारा पांचवीं विशाल भजन संध्या है। उन्होंने बताया कि शनिवार को सांय 6.30 बजे भजन संध्या का आरंभ होगा। यह पंचकूला के सेक्टर 16 स्थित अग्रवाल धर्मशाला में आयोजित होनी है। इसमें अमित जिंदल के अलावा मुख्यमंत्री के राजनैतिक सचिव तरुण भंडारी, हरियाणा के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, महापौर कुलभूषण गोयल, हरियाणा गौ सेवा आयोग के चेयरमैन श्रवण कुमार गर्ग, भाजपा के जिला अध्यक्ष अजय मित्तल, समाजसेवी दीपक गर्ग, समाजसेवी जगमोहन गर समेत क्षेत्र की सभी समाजसेवी, धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधि और हजारों की संख्या में हनुमान जी के भक्त, सनातनी बालाजी महाराज के दरबार में हाजरी लगाएंगे। इस भजन संध्या में हरियाणा के मशहूर भजन गायक पारंपरिक हरियाणवी वेशभूषा में अपनी टीम के साथ आकर बालाजी महाराज के मानलुभावने भजनों से बालाजी का गुणगान करेंगे।