पंचकूला: अन्न दान सबसे बड़ा कर्म है क्योंकि यह जनमानस का काम है और यह दान सभी मानवों को प्रेम का पाठ सिखाता है दूसरों की मदद करने के लिए जागरूक करता है यह बात श्री श्याम करुणा फाउंडेशन के फाउंडर व समाजसेवी अमिताभ रुंगटा ने औद्योगिक क्षेत्र फेस एक में आयोजित फाउंडेशन के 100वें भंडारे के दौरान अपने संबोधन में कहीं।
यहां आयोजित भंडारे में अमिताभ रुंगटा के साथ अनुपमा रूंगटा, चैतन्य रूंगटा, प्रगति रूंगटा, दीपाली रूंगटा, सुखपाल सिंह, सुरेश जांगरा, निधि संधु, सुशांत ,राजू, मोहन ,सचिनविशेष रूप से उपस्थित रहे।
अमिताभ रूंगटा ने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा कि हिन्दू धर्म में अन्न दान का महत्व है , इस कर्म को करने से भगवान का आर्शीवाद सदैव अन्न दाता पर बना रहता है। हमें अन्न दान करके अपने कर्म का निर्वाह करना चाहिए।