पंचकूला: पुलिस कमिश्रर पंचकूला शिबास कविराज के मार्गदर्शन में एसीपी क्राईम अरविंद कम्बोज के नेतृत्व में कार्यालय पुलिस आयुक्त पंचकूला मन्सा देवी में आज शहर पंचकूला के सभी के साथ मीटींग का आयोजन किया गया।
एसीपी क्राईम नें मीटींग लेते हुए सभी ज्वैर्लस को जानकारी देते हुए बताया कि इस मीटिंग का उदेश्य है अपराध पर नियंत्रण करना जिसके लिए कुछ हमे कुछ आपको अलर्ट होनें की आवश्यकता है ताकि किसी प्रकार अनहोनी घटना ना घटें । इसके साथ ही एसीपी क्राईम नें बताया कि सभी ज्वैर्लस अपनी दुकान के आगे अच्छी क्वालिटी के सीसीटीवी कैमरा लगवाएं और शोरुम की सुरक्षा को लेकर गार्ड रखें, शोरुम में एमरजेंसी अलार्म जरुर लगवाएं और इसके अलावा शोरुम में पैसा व ज्वैलरी रखनें के लिए डिजिटल लोकर अवश्य लगवायें और अपनी दुकान व शोरुम के आगे सीसीटीवी कैमरो का फोकस आनें जानें व्यक्तियों पर हो ताकि हर व्यकित के चेहरे नजर आ सके।
एसीपी क्राईम नें बताया कि पुलिस की ओर से एक थाना स्तर सभी एक ज्वैर्लस दुकानदारो का सबंधित थाना प्रभारी, पुलिस चौकी प्रभारी राईडर, पीसीआर इत्यादि का एक व्टसअप ग्रुप बनाये ताकि किसी प्रकार की सदेहजनक घटना बारे तुरन्त ग्रुप मे पोस्ट करें। यदि कोई सदिग्ध व्यक्ति नजर आता है या बार बार चक्कर लगा रहा है किसी भी प्रकार की सदेहजनक व्यक्ति बारे तुरन्त डायल 112 पर सम्पर्क करें अन्यता एमरजेंसी नम्बर पुलिस कन्ट्रोल रुम पंचकूला 7508324900 पर सूचना दें। एसीपी क्राईम नें इसके अलावा कहा कि यदि आपको भारी मात्रा में कैश, ज्वैलरी, इत्यादि एक स्थान से दुसरे स्थान लेकर जानी है तो सबंधित पुलिस थाना व पुलिस चौकी की मदद जरुर लें । इसके अलावा किसी की आपातकालीन स्थिति में बेझिझक पुलिस से संपर्क करें।