पंचकूला: समस्त हरियाणा राज्य नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के अधिकारीयों एवं कर्मचारियों की मीटिंग डायल 112 के सभागार में हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के प्रमुख अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ओ.पी. सिंह, आई.पी.एस द्वारा ली गई। समूचे हरियाणा में नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे सभी अभियान के बारे जानकारी ली गई। वाणिज्य संबंधित सभी नशा तस्करों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई करने एवं कड़ा संदेश देने पर बल दिया गया। नशा तस्करी में संलिप्त और जेल की सलाखों में जाने के बाद जमानत पर बाहर आकर फिर दोबारा नशे का कारोबार करने वाले आरोपियों पर हरियाणा एनसीबी की पैनी नजर है। वाणिज्य मामलों में हरियाणा सरकार से अनुमोदित कर अब हरियाणा राज्य नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो उन आरोपियों को जेल की सलाखों के पीछे धकेलने का रोड मैप तैयार किया गया। यहाँ तक की नशा तस्करी के कारोबार में अर्चित की गई प्रॉपर्टी को सील करने की प्रक्रिया तेज की जाएगी। इस कार्यवाही में आरोपीयो के रिश्तेदारों पर भी हरियाणा एनसीबी मुख्यालय की पैनी नजर पड़ चुकी है और कहीं भी नशा तस्करी से अर्चित कमाई की कोई संपत्ति मिलती है तो उसे सील करवाने का काम किया जाएगा। मीटिंग के दौरान हरियाणा राज्य नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो के प्रमुख अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ओ.पी. सिंह, आई.पी.एस में कहा कि आदतन अपराधियों की सूची बनाकर, लोकल पुलिस से जानकारी प्राप्त कर हरियाणा राज्य नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो हर नशा तस्कर की कुंडली राज्य सरकार के समक्ष रखेगी। हरियाणा सरकार नशें को रोकने के लिए प्रतिबद्ध है। इन सभी को तुरंत कार्रवाई करवा एक साल के लिए सलाखों के पीछे धकेलने का काम किया जाएगा। इसके अलावा अब हरियाणा राज्य नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो जहां लगातार नशा तस्करो पर वार करने में लगा है।
वही स्कूल कॉलेज में जाकर यूनिट के पुलिस कर्मचारी युवाओं को नशे से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में जानकारी दें कर उन्हें नशे के खिलाफ जागरूक कर रहे हैं। हरियाणा एनसीबी बार-बार नशा तस्करी के कारोबार करने वालों को पिट एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर उनकी प्रॉपर्टी की जांच कर नशे के कारोबार से अर्चित की गई संपत्ति को सील करने का काम कर रही है । इन मामलों में सख्त एक्शन लेते हुए ब्यूरो के प्रमुख अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ओ. पी. सिंह साहब ने कहा कि हरियाणा में किसी भी हाल में नशे का व्यापार नहीं चलने दिया जाएगा। नशे का कारोबार करने वाले या तो नशा बेचना छोड़ कर समाज की मुख्य धारा में आए या फिर हरियाणा छोड़कर चले जाए नहीं तो उनकी असली जगह जेल की सलाखें होगी।
आमजन से अपील करते हुए कहा कि अगर आपको कहीं भी नशे का व्यापार होता हुआ दिखाई देता है तो बेफिक्र होकर हरियाणा राज्य नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के टोल फ्री नंबर 90508–91508 पर सूचना दे। इस नंबर पर सूचना देने वाले का नाम पता पूर्णता गुप्त रखा जाएगा। आज की मीटिंग में पुलिस अधीक्षक श्रीमती नितिका गहलोत, आई.पी.एस, पुलिस अधीक्षक श्रीमती पंखुड़ी कुमार, श्री सतीश वत्स, उप पुलिस अधीक्षक, श्री राज कुमार उप पुलिस अधीक्षक, समस्त हरियाणा के युनिट इंचार्ज एवं हरियाणा राज्य नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के कर्मचारी मौजूद रहे।