चंडीगढ़: वाटिका स्पैशल स्कूल, सेक्टर 19-बी, चंडीगढ़ में आज नशा-मुक्त भारत अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमति सरिता राव, एस.एच.ओ., पी.एस.-19, चंडीगढ़** ने शिरकत की, जिनका स्वागत श्री अनूप सरीन, समाजसेवी एवं संस्थापक, भारतीय सांस्कृतिक ज्ञान और श्रीमति कविता सोब्ती, मुख्य प्राध्यापिका ने किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री अनूप सरीन ने युवाओं से कहा कि यदि नशा करना ही है, तो पढ़ाई, खेल, संगीत और देश की तरक्की का नशा करें। उन्होंने बच्चों को संदेश दिया कि यदि कोई नशे के लिए बाध्य करे, तो तुरंत इंकार कर अपने परिजनों या अध्यापकों को सूचित करें। मुख्य अतिथि श्रीमति सरिता राव ने अपने संदेश में युवाओं को समाज की शक्ति बताया और कहा कि नशीली दवाओं से दूर रहकर ही युवा देश के निर्माण में सकारात्मक योगदान दे सकते हैं। उन्होंने बच्चों को अच्छी आदतें और शारीरिक गतिविधियों को अपनाने की प्रेरणा दी और सभी से नशा मुक्त रहने का संकल्प भी दिलवाया।
डा. समर्थ खन्ना, डेंटल सर्जन, ने छात्रों को समझाया कि नशे की शुरुआत एक बार की कोशिश से होती है, इसलिए किसी भी हाल में इसे न आजमाएं। उन्होंने कहा कि यदि कोई नशीली दवाओं का सेवन करता दिखाई दे, तो उसके माता-पिता या चिकित्सक से संपर्क कर मार्गदर्शन प्राप्त करें। डा. मीना गर्ग ने कहा कि सच्ची आज़ादी और स्वास्थ्य तभी संभव है जब मन और शरीर दोनों स्वस्थ रहें। उन्होंने नशे से दूरी बनाने को जीवन का सही निर्णय बताया। डा. देविंदर पाल सहगल** ने विद्यार्थियों से आग्रह किया कि वे पढ़ाई के साथ कोई सकारात्मक शौक अपनाएं, जिससे जीवन में संतुलन बना रहे और बुरी आदतों से बचाव हो सके। डा. सरोज मिगलानी ने बच्चों को ‘ॐ’ के उच्चारण के लाभ बताए और उन्हें अच्छी आदतें अपनाने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम के अंत में मुख्य प्राध्यापिका श्रीमति कविता सोब्ती ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर ममता गुप्ता, विनीता पंत, पुष्पा, पूजा चंदेल, चंडीगढ़ पुलिस की समावेश टीम PS-19 से L/HC नीलम, Sr.Ct. अनूप दुहान, L/C कुलविंदर कौर, भारतीय सांस्कृतिक ज्ञान से **कौशल शर्मा, विशव गुप्ता, नरेश कुमार गोयल, भारत भूषण, शिवम** और अधिवक्ता उषा मानसी की विशेष उपस्थिति रही।