पंचकूला: पुलिस कमिश्रर पंचकूला सिबास कविराज के निर्देशानुसार जिला में अवैध हुक्का पर पूर्ण रुप से प्रतिंबध लगाने हेतु निर्देश जारी किए गये है जिन निर्देशो के तहत पुलिस कमिश्रर के निर्देशानुसार प्रतिदिन देर रात्रि ड्रंक ड्राईव के स्पेशल नाकें लगाकर कडी सख्ताई की जा रही है जिस कार्रवाई के तहत गुप्त सूचना के आधार पर एसीपी सुरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में टीम तैयार करके तहीती रेस्ट्रोंरेट सेक्टर 5 पंचकूला में छापामारी की गई।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस की टीम ने छापामारी के दौरान 3 हुक्के जलते हुए पाये गये जो मौका पर रेस्ट्रोरेंट के मैनेजर सौरव चटर्जी से हुक्का बारे पुछताछ की गई और मौका पर 3 हुक्के व 4 हर्बल औरेंज फ्लेवर अवैध कब्जा में लेकर रेस्ट्रोरेंट के खिलाफ धारा 144 की उल्लंघना करने पर 188/269/270 के तहत थाना सेक्टर 5 में मामला दर्ज करके सौरव चटर्जी पुत्र प्रदीप कुमार वासी अम्बेडकर मुम्बई हाल तहीती रेस्ट्रोरेंट सेक्टर 5 पंचकूला को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस कमिश्रर सिबास कविराज नें बताया कि शहर में क्लब, बॉर, रेस्ट्रोरेंट इत्यादि में अलग अलग फ्लेवर में निकोटिन तबांकू हानिकारक नशीले रसायन मिले हुए परोसे जाते है जो लोगो के स्वास्थय के लिए हानिकारक है जिनके प्रयोग करनें से अन्य प्रकार की संक्रमित बीमारियों के फैलने का खतरा भी रहता है जिस पर पुलिस नें कडा संज्ञान लेते हुए धारा 144 की लागू की हुई है। इसी प्रकार आगे भी कोई क्लब बॉर, लॉंज बॉर, होटल, रेस्ट्रोंरेंट,इत्यादि हुक्का परोसता पाया गया तो धारा 144 की उल्लंघना करनें पर उसके खिलाफ तुरन्त सख्त कार्रवाई की जायेगी । शहर में हुक्का पर पुर्ण रुप से प्रतिबंध है जो बिल्कुल भी बर्दाश्त नही किया जायेगा और इसी तरह पुलिस की अलग अलग टींमों द्वारा लगातार निगरानी व छापामारी की जायेगी।