लुधियाना: पंजाबी सिंगर राजवीर जवंदा का बुधवार (8 अक्टूबर) सुबह 10.50 बजे मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में निधन हो गया। उन्होंने 35 साल की उम्र में आखिरी सांस ली। इसी बीच उनके एक करीबी दोस्त ने खुलासा किया कि हादसे वाले दिन पत्नी अशविंदर कौर ने जवंदा को जाने से रोका था।
एक पंजाबी चैनल से बातचीत में दोस्त ने कहा कि पत्नी ने जवंदा को अपना प्लान कैंसिल करने को कहा था। ऐसा इसलिए, क्योंकि जवंदा 1300CC की BMW बाइक पर जा रहे थे। पत्नी का मानना था कि यह सुरक्षित नहीं है। मगर, इसके जवाब में जवंदा ने भरोसा दिलाते हुए कहा था कि कुछ नहीं होगा, मैं जल्दी लौट आऊंगा। हालांकि इसी बाइक में उनका 27 सितंबर को बद्दी से शिमला जाते वक्त पिंजौर में हादसा हो गया।
करीब 11 दिन तक वह फोर्टिस अस्पताल, मोहाली में वेंटिलेटर पर जिंदगी और मौत से जूझते रहे। इसके बाद आज, 8 अक्टूबर को सुबह 10.55 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। कल उनका पैतृक गांव लुधियाना के पौना में अंतिम संस्कार होगा।
राजवीर जवंदा छोटी उम्र में ही वह सिंगिंग करते थे। दूरदर्शन की टीम ने पहली बार उनकी तारीफ की तो जवंदा ने रियाज शुरू कर दिया। इसके बाद वह पंजाब पुलिस में कॉन्स्टेबल भी रहे लेकिन सिंगिंग के लिए नौकरी छोड़ दी।
यही नहीं, जब दिल्ली बॉर्डर पर किसान आंदोलन हुआ तो परफॉर्मेंस के दौरान उन्हें पिता के मौत की सूचना मिली, इसके बावजूद उन्होंने स्टेज पर गाना कम्पलीट किया और तब अंतिम संस्कार के लिए घर रवाना हुए।
उनके गानों में कभी कोई लचरता नजर नहीं आई। सिंगिंग के बाद जवंदा ने एक्टिंग में भी हाथ आजमाए और उसमें भी उन्हें कामयाबी हासिल हुई। राजवीर के दादा सौदागर सिंह और पिता रिटायर्ड ASI कर्म सिंह का निधन हो चुका है। दादी सुरजीत कौर और पूर्व सरपंच मां परमजीत कौर जवंदा के साथ ही रहती थीं।
जवंदा की पत्नी अशविंदर कौर के अलावा 2 बच्चे, बेटी हेमंत कौर और बेटा दिलावर सिंह हैं। जवंदा की एक बहन कमलजीत कौर भी है।