फतेहाबाद/भूना: कुछ राइस शैलर शैलरों धान के रेट तय करने को लेकर मीटिंग करने और राइस शैलरों से लोटे में नमक डलवाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के मामले में शनिवार को भारतीय किसान यूनियन (चढूनी गु्रप) की मीटिंग आज जिला प्रधान संदीप काजला व युवा जिला प्रधान अजमेर महला की अध्यक्षता में भूना में मीटिंग हुई। मीटिंग में राइस शैलर एसोसिएशन के प्रधान सुरेश जिंदल सहित कई राइस शैलर भी पहुंचे। बैठक में किसानों द्वारा शैलर मालिकों द्वारा लिए गए किसान विरोधी फैसले की कड़े शब्दों में निंदा की गई वहीं राइस शैलरों ने भी इसको लेकर किसानों को स्पष्टीकरण दिया।
संदीप काजला ने कहा कि शुक्रवार को फतेहाबाद की मण्डी में कुछ राइस शैलरों ने एकत्रित होकर फैसला लिया कि वे किसान का परमल धान 2150 से 2200 रुपये प्रति क्विंटल से ऊपर नहीं खरीदेंगे, चाहे धान कितनी भी अच्छी क्वालिटी का हो। काजला के अनुसार इस राइस शैलर संचालकों ने लोटे में नमक डालकर सौगंध भी खाई कि कोई भी शैलर मालिक इसका उल्लंघन करेगा तो उस पर 1 लाख रुपये जुर्माना लगाया जाएगा। काजला ने कहा कि किसान और आढ़ती एक ही सिक्के के दो पहलू होते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने पहले ही किसानों का खून चूस रखा है। अब राइस शैलर किसानों को लूटना चाहते है। उन्होंने कहा कि किसानों के साथ किया गया कोई भी षडयंत्र सहन नहीं किया जाएगा। राइस शैलरों के फैसले से जहां किसानों को उनकी फसल के उचित रेट नहीं मिलेंगे। बोनस नहीं मिलेगा वहीं काट का अलग से नुकसान उठाना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि बैठक में राइस शैलरों से लोटे में नमक डलवाकर आश्वासन दिया है कि शैलर मालिकों द्वारा ऐसा कोई कदम नहीं उठाया जाएगा जिससे किसानों को नुकसान होगा। काजला ने कहा कि अगर राइस मिलर अपनी बात से मुकरते हैं तो किसान सख्त फैसला लेने से पीछे नहीं हटेंगे। बैठक में जिला प्रभारी राकेश गोदारा, रतिया ब्लाक प्रधान जगतार सिंह हड़ौली, सतबीर गोदारा, राजेन्द्र नेहरा, महिला प्रधान सुदेश गोरखपुर, युवा जिला प्रधान नृपदीप सिंह ढाणी चाणचक, भूना युवा ब्लाक प्रधान मनजीत जांडली कलां, आईटी जिला प्रधान विकास पूनियां ढाणी डूल्ट सहित अनेक किसान व राइस शैलर मालिक मौजूद रहे।