गुरुग्राम/सूरज रोहिल्ला। गुरुग्राम जिले के नगर परिषद पटौदी-मंडी, मिलकपुर गांव के युवा समाजसेवी योगेश चौधरी को महामहिम राष्ट्रपति के हाथों “माई भारत एनएसएस” राष्ट्रीय सम्मान से आज नवाज़ा गया। यह पुरस्कार देश के 40 लाख स्वयंसेवकों में से केवल 30 युवाओं को ही उनके द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रदान किया जाता हैं। यह सम्मान उन्हें राष्ट्र सेवा, पर्यावरण संरक्षण, युवाओं के सशक्तिकरण, नशामुक्त भारत जैसे सामाजिक अभियानों में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए दिया गया। योगेश चौधरी ने अपनी यात्रा छात्र जीवन मे इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय रेवाड़ी में पढ़ते हुए एनएसएस से शुरू की और पिछले आठ वर्षों में पर्यावरण संरक्षण, रक्तदान, महिला व युवा सशक्तिकरण और कोविड काल में सेवाओं के ज़रिए देशभर में अलग पहचान बनाई। वे “युथ सोशलग्राम फाउंडेशन” के संस्थापक भी हैं, जो नशामुक्त और आत्मनिर्भर भारत के लिए युवाओं को जोड़ने वाला एक बड़ा मंच बन चुका है जिसमें 18 राज्यों के लगभग 5 हजार से ज्यादा युवा जुड़े हुए है। इस उपलब्धि पर पूरे हरियाणा प्रदेश में खुशी की लहर है। उनके घर पर शुभकामनाओं का तांता लगा हुआ है। इसके साथ उनके पैतृक गांव में तिरंगा यात्रा व मिठाइयां बांट व पटाखों के साथ जश्न मनाया जा रहा है। युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक सभी लोग इसे विशेष रूप से पटौदी के लिए ऐतिहासिक पल मान रहे हैं। क्योंकि योगेश दक्षिण हरियाणा के सबसे कम उम्र के युवा है जिन्हें यह राष्ट्रीय सम्मान मिला है। योगेश चौधरी ने इस सम्मान का श्रेय अपने माता-पिता, गुरुजनों, मित्रों और सहयोगियों को देते हुए कहा कि जब उन्होंने एनएसएस के ज़रिए समाज सेवा शुरू की थी तो कभी नहीं सोचा था कि एक दिन यह मुकाम मिलेगा। उनका कहना है कि यह सम्मान केवल उनका नहीं बल्कि हर उस युवा का है जो समाज के लिए कुछ करना चाहता है। उनके ग्रामीणों से बात चित के दौरान बधाई देते हुए कहा कि आज का दिन बेहद खास है यह न सिर्फ योगेश बल्कि पूरे हरियाणा प्रदेश के लिए गर्व का क्षण है कि योगेश जी की मेहनत और समर्पण हम सभी ओर आज के युवाओं के लिए प्रेरणा हैं। आज योगेश चौधरी सिर्फ हरियाणा के नहीं, बल्कि देशभर के युवाओं के आदर्श बन चुके हैं। लोग मानते हैं कि यह युवा आने वाले समय में समाज में और बड़े बदलाव की राह दिखाएगा। साथ ही बताया कि योगेश चौधरी 12 अक्टूबर को दिल्ली से जब अपने पैतृक गांव लौटेंगे तो उस समय इनका सर्वसमाज की तरफ से भव्य सम्मान किया जाएगा।