फतेहाबाद: मनोहर मैमोरियल स्नातकोत्तर महाविद्यालय में चल रहे 10वें यूनिवर्सिटी यूथ फेस्टीवल के तीसरे दिन हरियाणवी पॉप सांग एवं हरियाणवी आरकेस्ट्रा की खूब धूम रही। फतेहाबाद एवं सिरसा जिले के विभिन्न महाविद्यालयों से पहुंचे विद्यार्थियों ने अपनी कला का प्रदर्शन करके पंडाल में उपस्थित दर्शकों को थिरकने पर मजबूर कर दिया। हरियाणवी पॉप सांग एवं हरियाणवी आरकेस्ट्रा की टीमों ने ऐसी प्रस्तुति दी कि पूरा कॉलेज परिसर तालियों से गूंज उठा। यूथ फेस्टीवल के तीसरे दिन कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के तौर पर जिला शिक्षा अधिकारी दयानन्द सिहाग ने भाग लिया। डॉ. मीनाक्षी कोहली, प्राचार्य एवं अन्य स्टाफ सदस्यों ने आए हुए अतिथियों को पौधा भेंट करते हुए उनका स्वागत किया।
कार्यक्रम का विशेष आकर्षण जहां हरियाणवी पॉप सांग एवं हरियाणवी आरकेस्ट्रा रहे वहीं लाईट वोकल गजल, भजन/शब्द, संस्कृत नाटक इत्यादि विधाओं ने खूब स्नेह बटोरा एवं दर्शकों को भावुक कर दिया। मुख्य अतिथि दयानंद सिहाग ने महाविद्यालय के प्रयासों एवं कॉलेज प्रशासन द्वारा किए जा रहे सराहनीय कार्यों की प्रशंसा की। त्रिवेणी युवा महोत्सव: एक संकल्प नशे के विरूद्ध’ थीम पर आयोजित इस यूथ फेस्टीवल को संबोधित करते हुए मुख्यअतिथि दयानंद सिहाग ने बताया कि आज का युवा नशे की तरफ जा रहा है, जो कि एक चिंता का विषय है। अगर समय रहते इन युवाओं को जागरूक नहीं किया गया तो आने वाले समय में यह नशा हमारे समाज को खोखला कर देगा और इसके लिए हमें बहुत भयानक परिणाम भुगतने पड़ेंगे।
इस कार्यक्रम में चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय, सिरसा से डॉ. मोहम्मद कासिफ किदवई ने ऑबजारवर की भूमिका निभाई। प्रो.जेएस दूहन, सीडीएलयू सिरसा, प्रो. आरती गौड़, सीडीएलयू सिरसा, डॉ. रंजना ग्रोवर, प्राचार्य, सीएमके नेशनल गल्र्ज कॉलेज सिरसा ने सांस्कृतिक विधाओं में ज्यूरी मैंबरस की भूमिका निभाई तथा प्रो. सुरेन्द्र कुंडु, वाणिज्य विभाग, सीडीएलयू सिरसा, डॉ. अमित सांगवान, जर्नलिजम एवं मॉस कॉम्यूनिकेशन विभाग, चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय, सिरसा, डॉ. भूषण मोगा, सीएमआरजे राजकीय विद्यालय, ऐलनाबाद ने लिटरेरी एवं फाईन आर्टस की विधाओं में ज्यूरी मैंम्बर्स की भूमिका निभाते हुए महत्वपूर्ण रोल अदा किया। आज के कार्यक्रम में विभिन्न महाविद्यालयों से हरियाणवी पॉप सांग में 10, लाईट वोकल गजल में 17, लाईट वोकल भजन/शब्द में 20, हरियाणवी आरकेस्ट्रा में 6, संस्कृत नाटक में 6, संस्कृत भाषण प्रतियोगिता में 13, वैस्टन वोकल सोलो में 9, वेस्टन इस्ट्ररुमेंटल सोलो में 8 क्विज प्रतियोगिता में 27, कविता पाठ प्रतियोगिता में 30 तथा श्लोकोच्चारण में 18 टीमों ने भाग लिया। सभी ने अपनी कला का उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए खूब वाहवाही बटोरी।