पंचकूला: पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्रर शिवाश कविराज के मार्गदर्शन में जिला में नशे की रोकथाम हेतु नें बीड़ा उठाया हुआ है जिस सकल्प अभियान के तहत पुलिस द्वारा स्कूल, कालेज तथा लोगो को नशे से बचनें हेतु इससे होनें वालें दुष्परिभावों बारे जागरुक किया जा रहा है इसके अलावा इस विशेष अभियान के तहत पुलिस एनजीओ संगठनों के साथ जुडकर लोगो को नशे की रोकथाम हेतु प्रेरित कर रही है जिस अभियान की निरन्तरता में आज 23.12.2023 थाना रायपुररानी प्रभारी सुखबीर सिंह नें नेतृत्व में स्वामी देवी दयाल मेडिकल कालेज में जागरुकता कार्यक्रम आयोजित करके कालेज के विधार्थियो को नशे से बचनें हेतु जागरुक किया और नशा मुक्ति की शपथ दिलाई और कालेज के विधार्थियो नें नशे से मुक्ति हेतु शपथ लेकर कहा कि अगर कही कोई भी व्यक्ति नशे की इत्यादि का सेवना करता या नशे की बिक्री करता दिखाई दिया तो उस बारे पुलिस को सूचित करेंगें और पुलिस के सहयोग करके इस समाज को नशे से मुक्त करवायेंगें।
मौका पर थाना रायपुररानी प्रभारी सुखबीर सिंह नें बताया कि नशे के खिलाफ, नशे की रोकथाम हेतु श्री एच एल गुप्ता श्रीमाता मन्सा देवी श्राईन बोर्ड के सदस्य के सहयोग से रायपुररानी क्षेत्र में ग्रामीण के सभी कालेज व स्कूलो में नशे से बचनें हेतु जागरुकता कार्यक्रम आयोजित करके छात्र-छात्राओं व लोगो को जागरुक किया जा रहा है इसके अलावा लोगो से अपील की जा रही है अगर कोई व्यकित कोई नशे का सेवन करता दिखाई दें या कोई नशे इत्यादि कि बिक्री बारे को जानकारी हो तो तुरन्त पुलिस को व्टसअप नम्बर 7087081100 पर सूचित करें । इसके अतिरिक्त थाना प्रभारी नें बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में जिला में नशा तस्करो द्वारा काली सम्पति से बनाई सम्पति पर पीला पंजा चलाया जा रहा है जिस कार्रवाई में अभी तक 6 व्यक्तियो की सम्पति को ध्वस्त किया जा चुका है और इसी तरह पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है । इसके अलावा थाना रायपुररानी प्रभारी नें बताया कि पहले तो युवा कोई छोटे नशे जैसे बीडी सिगरेट इत्यादि पीना शुरु कर देता है फिर उसके बाद धीरे धीरे शराब तथा अन्य प्रकार के नशे करना शुरु कर देता है जिससे व्यकित शरीर के साथ -2 मानसिक तौर पर कमजोर हो जाता है और वह कोई भी कार्य करनें में अक्षम रहता है फिर व्यकित नशे करनें के लिए अपनी लत के लिए चोरी, डकैती इत्यादि जैसे अपराध को अन्जाम देनें लग जाता है जिससे व्यकित का पुरा जीवन बर्बाद हो जाता है और इसके साथ -2 उस व्यकित के माता-पिता जीते जी बर्बाद हो जाते है सोचो अगर किसी माता -पिता की सन्तान जो नशे की दलदल में फंसकर अपनी जिन्दगी बर्बाद कर देती है और उसके माता पिता उसको देखकर उस से भी ज्यादा दुखी होते है इसलिए आप सभी से अपील है कि नशे के सेवन करनें से बचें और अगर कोई व्यकित नशे इत्यादि का सेवन करता है तो उसको छोड दें इसके अलावा अगर कोई व्यकित या किसी के परिवार में कोई सदस्य नशा करता है और वह छोड नही पा रहा है तो इस बारे पुलिस को सूचित करें जिससे पुलिस उसका इलाज नशा मुक्ति केन्द्र में करवाकर उसको सही राह दिखायेगी।