हरियाणा: हरियाणा में रक्षाबंधन के दिन तेज बारिश हो रही है। गुरुग्राम, फरीदाबाद, पानीपत, करनाल, झज्जर, जींद और सोनीपत में बारिश हुई। जबकि, महेंद्रगढ़ के नारनौल में बूंदाबांदी हो रही है। इसके बाद कई जगह जलभराव हो गया। गुरुग्राम में इफको चौक के पास जलभराव हो गया है। पानीपत के गांव नौल्था में जलभराव की वजह से कच्चे मकानों में दरारें आ गई हैं।
ओल्ड फरीदाबाद में अंडरपास में पानी भर गया, जिसके बाद उसे बंद कर बैरिकेडिंग लगा पुलिस तैनात कर दी गई है। फरीदाबाद में यमुना जलस्तर के खतरे के निशान से 2 फुट नीचे तक पहुंच गई है। फिलहाल हालात काबू में हैं। सोनीपत में गीता भवन से रेलवे रोड पर 2-2 फीट तक पानी भर गया है। प्रदेश की सिंचाई मंत्री श्रुति चौधरी ने आज बयान जारी कर कहा कि बीती रात टांगरी नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया था। मंत्री ने आगे कहा कि जलस्तर बढ़ने के बावजूद बरसात से पहले की गई खुदाई और चौड़ीकरण से अंबाला छावनी में जलभराव नहीं हुआ और हजारों लोगों को राहत मिली।
झज्जर में जेएलएन नहर में एक किन्नर का शव मिला है। मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नहर से निकालने के बाद झज्जर नागरिक अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। वहीं मौसम विभाग ने प्रदेश के 4 जिलों रोहतक, जींद, पानीपत और सोनीपत में दोपहर 3 बजे तक बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है।