यमुनानगर: यमुनानगर में एक महिला ने पति से झगड़े के बाद फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। महिला सात बच्चों की मां थी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और फोरेंसिक टीम को बुलाया। वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल में पहुंचाया।हिला की पहचान 30 वर्षीय चंद्ररेखा निवासी मधुबनी (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है और वह दामला में पति व बच्चों के साथ किराए के मकान में रह रही थी। पुलिस ने आज यानी गुरुवार को कार्रवाई करते हुए शव का पोस्टमॉर्टम करा परिजनों को सौंप दिया है।
पहले पति को छोड़कर छह बच्चों के साथ आई थी
नेपाल निवासी राजेश ने बताया कि वह कई साल से दामला के पास फैक्ट्री में काम करता है। कुछ साल पहले फोन पर उसकी चंद्ररेखा से बातचीत हुई थी, जिसके बाद वह अपने पहले पति को छोड़कर छह बच्चों के साथ उसके पास आकर रहने लगी। चंद्ररेखा से शादी के बाद उसे भी एक बच्चा हुआ। अब वह दामला में ही अपनी पत्नी चंद्ररेखा व सात बच्चों के साथ किराए के मकान में रह रहा था। शराब पीने को लेकर अक्सर हम दोनों में बहस हो जाती थी। बुधवार की शाम को वह अपने घर पर ही था।
चाकू की मदद से खोल दरवाजा
इसी दौरान उसका अपनी पत्नी से साथ शराब को लेकर झगड़ा हो गया। ऐसे में उसकी पत्नी गुस्से में कमरे के अंदर चली गई और कुंडी लगा ली। वह बाहर से दरवाजा खुलवाने के लिए खटखटाता रहा। बच्चों ने भी दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया। उसने मौके से डायल 112 पर काॅल की, लेकिन संपर्क नहीं हो पाया। काफी प्रयास के बाद उसके छोटे बेटे ने चाकू की मदद से अंदर से कुंडी को अंदर से खोला। अंदर जाकर देखा तो उसकी पत्नी ने पंखे से फंदा लगा रखा था।
पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंपा शव
उसने शव काे नीचे उतारा तो उसकी सांसें थम चुकी थीं। थोड़ी देर में पुलिस मौके पर आ गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल की मॉर्चुरी में रखवा दिया। मामले में जगाधरी सदर थाना से जांच अधिकारी बलविंद्र सिंह ने बताया कि शव का पोस्टमॉर्टम करा परिजनों को सौंप दिया है। सुसाइड की वजह आपसी कलह बताई गई है।