यमुनानगर जिले में आज गुरुवार दोपहर को रेलवे लाइन के नजदीक कूड़े के ढेर में एक नवजात बच्ची का शव मिला है। यह शव एक कपड़े में लपेटकर पॉलिथीन में डालकर यहां पर फेंका गया था, जिसे वहां भेड़ चरा रहे एक युवक ने देखा और आसपास के लोगों को सूचना दी। जानकारी मिलते ही हमीदा चौकी से पुलिस की टीम मौके पर पहुंचे और जांच के लिए फोरेंसिक एक्सपर्ट मौके पर बुलाए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल यमुनानगर पहुंचा दिया और मामले जांच शुरू कर दी है।
10 से 15 घंटे पुराना शव
रिहान ने बताया कि वह दोपहर करीब 12 बजे बाइपास रेलवे पुल के नीचे से गुजर रहा था। उस समय वहां एक लड़का भेड़ बकरियां चरा रहा था। वह तुरंत उसके पास आया और बताया कि वहां कूड़े के ढेर में पॉलिथीन के अंदर एक बच्चा पड़ा हुआ है। वह उसके कहने पर वहां पहुंचे, तो देखा कि एक लिफाफे में तौलिया पड़ा हुआ है, जिसके अंदर एक नवजात बच्ची का शव था, जोकि 10 से 15 घंटे पुराना ही लग रहा था। उसने तुरंत इस बारे डायल 112 पर सूचना दी। सूचना के बाद हमीदा चौकी से पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और आगामी कार्रवाई शुरू की। मौके पर फोरेंसिक एक्सपर्ट भी बुलाए गए।
आसपास के अस्पतालों में होगी जांच
चौकी इंचार्ज शमशेर सिंह ने बताया कि प्राथमिक जांच मेंल लग रहा है कि बच्ची को डिलीवरी के तुरंत बाद यहां पर फेंका गया है। घटनास्थल के आसपास कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा है, तो ऐसे में यह पता लगाना भी मुश्किल है कि इसे यहां पर कौन फेंककर गया है।
सीसीटीवी फुटेज खंगालेगी पुलिस
फिलहाल बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल पहुंचा दिया गया है और आगामी जांच में आसपास के अस्पतालों में पूछताछ की जाएगी और वहां के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जाएगी, ताकि बच्ची को यहां फेंकने वाले की पहचान की जा सके।