रेवाड़ी/संदीप सैनी: आज मीरना इवेंट्स के द्वारा रेवाड़ी के अर्बन होटल में ‘करवा क्वीन 2023’ सीजन 1 का आयोजन किया गया। जिसका पहला खिताब बरखा चावला को मिला जबकि दूसरा और तीसरा पुरस्कार क्रमश: श्रीमती भावना और गरिमा विपुल खुंगर को मिला। ब्यूटी क्वीन का खिताब सिमोन कम्बोज, एलिगेंट क्वीन का खि़ताब मिसेज रीना शर्मा, टैलेंटेड क्वीन का खि़ताब आशु आहूजा,रैंपवॉक क्वीन सोनिया, ब्यूटीफुल क्वीन सुनीता, कॉन्फिडेंट क्वीन स्नेह लता शर्मा, मेलोडियस क्वीन का खि़ताब ज्योति मक्कड़ को दिए गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में बॉलीवुड सेलिब्रिटी डेलनाज़ ईरानी और पम्मी मोटन शामिल हुए। प्रोग्राम की आयोजक मधु जी और राधिका जी ने कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण रैंप वॉक, डांस मस्ती, सैशेज, क्राउन, रिटर्न गिफ्ट, फोटोशूट के बारे में जानकारी दी। इस कार्यक्रम के पीछे का मकसद रेवाड़ी की महिलाओं को एक मंच प्रदान करना था जहां उन्हें अपने हिडन टैलेंट को निखारने और दुनिया के सामने लाने का मौका मिला और साथ ही उन्होंने रैंप वॉक का लुत्फ उठाया। कार्यक्रम के जूरी सदस्य किशन सिंह सिसोदिया, चित्रा भारद्वाज और रणविजय थे। कार्यक्रम में विशेष अतिथि मीत संधू,और रुद्र प्रोडक्शंस एंड एडवरटाइजिंग सॉल्यूशन के एमडी संदीप सैनी व विजेता अग्रवाला मौजूद रहे। जिन्होंने मधु और राधिका को कार्यक्रम की सफलता की बधाई दी।