पंचकूला: पुलिस उपायुक्त मुकेश मलहोत्रा के निर्देशानुसार जिला में साइबर अपराधो से बचनें हेतु माह अक्तूबर को जागरुकता माह के रुप में मनाया जा रहा है जिस अभियान के तहत पुलिस द्वारा लगातार अलग अलग स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित करके लोगो को साइबर अपराधो से बचनें के लिए जागरुक किया जा रहा है। जिस अभियान के तहत पुलिस साइबर की टीम नें आज मन्सा देवी मन्दिर में साइबर अपराधो से बचनें हेतु साइबर पाठशाला आयोजित की गई। पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पाठशाला में साइबर एक्सपर्ट दीपक कुमार नें बताया कि साइबर अपराधियों के बचनें के लिए खुद को सावधान रखनें की आवश्यकता है क्योकि साइबर अपराधी अलग अलग तरीके अपनाकर लोगो के साथ ठगी को अन्जाम देते है क्योकि लोग अभी साइबर अपराधो के प्रति अन्जान है और साइबर अपराधी लोगो को किसी प्रकार से लोभ लालच बताकर उनके साथ ठगी को अन्जाम देते है। इसके अलावा साइबर अपराधी कभी खुद को बैंक का अधिकारी बताकर खाते की केवाईसी अपडेट करनें हेतु या क्रेडिट कार्ड इत्यादि कि लिमिट बढानें का झाँसा देकर उनके साथ ठगी को अन्जाम देते है ऐसे में व्यक्ति किसी अन्जान व्यक्ति के साथ अपनी निजी जानकारी शेयर ना करें ना ही किसी प्रकार से बातचीत करें क्योकि साइबर अपराधी सबसे पहले आपके साथ बातचीत करके अपना विश्वास बनाते है फिर व्यक्ति बाते करके आपसे आपके फोन में रिमोट एप्लिकेशन इन्सटाल करवाकर आपके साथ ठगी को अन्जाम देते है इसके साथ ही साइबर एक्सपर्ट दीपक कुमार नें बताया कि साइबर अपराधो से बचनें के लिए किसी भी प्रकार की समस्या हेतु साइबर हेल्पलाईन नम्बर 1930 पर काल करें इसके अलावा साइबर आनलाईन पोर्टल www.cybercrime.gov.in पर अपनी शिकायत दर्ज करवाएं।