पंचकूला: पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्रर सिबास कविराज के निर्देशानुसार जिला में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर शुरुआत करते हुए जिला में चलनें वालें सभी ऑटो रिक्शा, ई-रिक्शा इत्यादि पर स्टिकर लगाकर उनका रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है जिस अभियान के तहत एसीपी ट्रैफिक सुरेन्द्र सिंह नें आज पंचकूला क्षेत्र में चलनें वालें ऑटो रिक्शा प स्टीकर की शुरुआत करते हुए कहा कि महिला सुरक्षा को लेकर पुलिस ने एक जरुरी कदम उठाया है दरअसल, महिलाओं को कई बार ऑटो में सफर करते समय असुरक्षित महसूस होता है कई बार कोई घटना होने पर हम ऑटो का नंबर नोट नहीं कर पाते या कई बार नंबर यात्री को दिखाई नहीं देता, इसलिए अब ऑटो में 3 जगहों पर ये खास स्टिकर कोड लगाए जाएंगे और इस स्टीकर को ऑटो के साथ रजिस्ट्रड करके डायल 112 के साथ जोडा जायेगा और ऑटो चालकों की सम्पूर्ण जानकारी पुलिस पास रखी जायेगी।
इसके साथ ही एसीपी नें बताया कि देर रात्रि के समय ऑटो चालक ऑटो में अकेली महिला के अलावा अन्य पुरुष को नही बिठायेगा। जब तक कि वह अपनें स्थान पर नही पहुंच जाती है इसके साथ ही एसीपी नें बताया महिला की सुरक्षा लेकर पुलिस की दुर्गा शक्ति भी मौजूद सिटी में मौजूद है। एसीपी नें बताया महिलाओं की सुरक्षा पुलिस की प्राथमिक जिम्मेवारी है इस पर पुलिस द्वारा लगातार जागरुकता कार्यक्रम आयोजित करके जागरुक कर रही है महिला की सुरक्षा को लेकर थाना स्तर पर महिला हेल्प डेस्क, दुर्गा शक्ति तथा 1091 के साथ डॉयल 112 हेल्पलाईन उपलब्ध है किसी भी महिला को किसी प्रकार से असुरक्षित महसूस करें तो तुरन्त डायल 112, 1091 तथा दुर्गा शक्ति एप की मदद ले सकती है।