पंचकूला: पाई अकैडमी पंचकुला की संस्थापक तथा लाइफ कोच श्रीमती प्रियंका पुनिया को शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने पर शिक्षक दिवस पर डॉक्टर उत्कृष्ट अवॉर्ड से नवाज़ा गया। ब्रेव सोल्ज़ ओर्गनायज़ेशन द्वारा होटल माउंट व्यू चंडीगढ़ में आयोजित इस पुरस्कार वितरण समारोह में हरियाणा, पंजाब, राजस्थान तथा हिमाचल के 90 शिक्षकों को सम्मानित किया गया। इसमें सांसद कार्तिकेय, पंजाब केसरी के अभिजय चोपड़ा तथा आईआईटी रूडक़ी के प्रोफ़ेसोर डॉक्टर नवनीत अरोरा ने मुख्यतिथि के रूप में शिरकत की। शिक्षा के साथ साथ सामाजिक कार्यों में अग्रणिय रहने वाली प्रियंका पुनिया को सामाजिक कार्यों में राज्य पुरुस्कार भी मिल चुका है। श्रीमती प्रियंका पुनिया ने कायक्रम में अपने व्यक्तव्य में कहा कि सम्मान तथा पुरुस्कार इंसान को अपने क्षेत्र में और अच्छा कार्य करने का प्रोत्साहन देता है। उन्होंने ब्रेव सोल्स टीम का धन्यवाद किया तथा उनके प्रयासों की सराहना की। श्रीमती प्रियंका एक शिक्षाविद, एंटर प्रेन्योर तथा समाज सेविका है पाई अकैडमी की संस्थापक हैं तथा विमेन इंडियन चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री में टेक्निकल इम्पोवरमेंट काउंसिल की नेशनल प्रेसिडेंट के रूप में वो लडकियों की टेक्निकल शिक्षा पर काम कर रही है वो अपनी कार्यशालाओं के द्वारा महिलाओं में पर्सनेलिटी डेवलपमेंट, कम्युनिकेशन स्किल तथा पब्लिक स्पीकिंग को बढावा दे रही है। उन्हे उनके सामाजिक कार्यो के लिए अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर हरियाणा सरकार द्वारा भी सम्मनित किया गया है।