बद्दी/विपुल मित्तल: बद्दी साईं रोड़ पर आजाद मार्केट में बाबा बड़भाग सिंह के प्रकटोत्सव पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। आनंद ज्वैलर्स व मार्केट के दुकानदारों द्वारा आयोजित भंडारे में बतौर मुख्यातिथि नगर परिषद बद्दी के चेयरमैन तरसेम चौधरी ने शिरकत की। नप अध्यक्ष तरसेम चौधरी के साथ बीबीएन इंटक अध्यक्ष व युवा कांग्रेस नेता संजीव कुमार संजू भी उपस्थित रहे। नप चेयरमैन तरसेम चौधरी ने सभी दुकानदारों ने भव्य स्वागत किया। नप अध्यक्ष तरसेम चौधरी ने बाबा बड़भाग सिंह के जन्मदिवस की प्रदेशवासियों व क्षेत्रवासियों को बधाई देते हुए भंडारे का शुभारंभ कर अपने करकमलों से राहगीरों को प्रसाद बांटा। इससे पहले आनंद जवैलर्स में सभी ने अरदास की और क्षेत्र की सुरक्षा व खुशहाली के लिए प्रार्थना की।
आंनद ज्वैलर्स के एमडी कुलदीप सिंह धुन्ना ने बताया कि बाबा बड़भाग सिंह के जन्मदिवस पर आजाद मार्केट के सभी दुकानदारों द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें सुबह 11 बजे से लेकर देर शाम पर बै्रड पकोड़े व चाय का प्रसाद राहगीरों को वितरित किया गया। इस मौके पर नगर परिषद बद्दी के चेयरमैन तरसेम चौधरी के साथ युवा कांग्रेस नेता संजीव कुमार संजू, आनंद ज्वैलर्स के एमडी कुलदीप धुन्ना, गुरप्रीत धुन्ना, हरप्रीत धुन्ना, संजय शर्मा, अनमोल, बलबीर सैणी, मदन मद्दू, मिक्का सिंह, संतोष कुमार बिट्टू, मनीष कुमार, सोनू, कालू, संदीप शर्मा, हन्नी सिंह, जश्न धुन्ना, कदम धुन्ना, ललित कुमार, विजय बाबा, सतपाल, जोनी, सतीश कुमार, राजेश जैन, अवतार सिंह, विक्की राजस्थानी, मक्खन चौधरी, शत्रु सिंह, वियोग बग्गा समेत भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।