बद्दी/विपुल मित्तल: बद्दी में पुलिस की वर्दी में दुकानदार से धोखाड़ी मामला दर्जबद्दी थाना के अधीन गुरदीप सिंह पुत्र गुरनाम सिंह निवासी साई रोड़ बद्दी की शिकायत दर्ज करवाई की एक पुलिस की ड्रेस मैं एक ब्यक्ति ने एक धोखाधड़ी की है जिस पर बद्दी पुलिस ने आरोपी शिव कुमार के विरूद्व थाना बद्दी में शिकायत दर्ज करवाई कि आरोपी दिनांक 07.12.23 को पुलिस की वर्दी में उसकी दुकान पर आया और 5000 रूपये कैश मांगे और गूूगल पे करने को कहा परन्तु आरोपी द्वारा गूगल पे नहीं किए उसे बाद में पता चला कि आरोपी ने अन्य दुकानदारों से भी ऐसा ही किया है बता दे कि आरोपी हिमाचल पुलिस में है और जुंगा शिमला में कार्यरत है जिस पर थाना बद्दी में आरोपी के विरूद्व अधीन धारा 419,420 भा0द0स0 में अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण आरम्भ कर दिया है।
डीएसपी बद्दी प्रियांक गुप्ता ने कहा कि आरोपी को कोर्ट में पेश करके आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।