पंचकूला : पुलिस कमिश्रर पंचकूला शिवास कविराज नें नेतृत्व मे जिला पंचकूला की सयुक्त कमेटी की देखरेख में जिला में एनडीपीएस एक्ट के 17 मामलों में जब्त किए गये मादक पदार्थो को नष्ट किया गया । जिनमें से 09 मामलों 134 ग्राम 477 मिली ग्राम हेरोइन, 03 मामलों में 14 किलो 280 ग्राम चुरा पोस्त, 4 मामलों में 1 किलो 102 ग्राम चरस तथा 1 मामलें में 2 किलो 50 ग्राम गांजा को एस के हाईजीन फैक्ट्ररी बागवाला जिला पंचकूला में सयुक्त कमेटी की देखरेख में नशे के मादक पदार्थो को भट्टी में नष्ट किया गया।
पुलिस कमिश्रर नें बताया नशा हम सबका दुश्मन है जिसकी चपेट में आनें से व्यक्ति अपनी जिन्दगी व परिवार को बर्बाद कर लेता है और पुलिस की टीमें लगातर नशे की तस्करी व नशे इत्यादि का सेवन करनें वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है पुलिस लगातार नशे की काली कमाई से बनाई सम्पति को नष्ट कर रही है इसके अलावा पुलिस नें ड्रग इन्फो लाईन नम्बर 7087081100 जारी किया हुआ है जिस पर कोई आमजन नशे से सबंधी सूचना व्टसअप के माध्यम से सांझा करें ताकि नशा तस्करो पर तुरन्त एक्शन लेकर नशा मुक्त समाज बनाया जा सके।