पंचकूला: पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला निकिता खट्टर नें आज प्रैस कान्फ्रेंस के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि क्राइम ब्रांच सेक्टर 26 इन्सपेक्टर विरेन्द्र सिंह व उसकी टीम नें 24 घंटे में लूट की वारदात का खुलासा 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है । गिरफ़्तार किये गए आरोपियों की पहचान अंशुल पुत्र विपीन कुमार वासी बदाँयु उतर प्रदेश हाल सेक्टर 12-ए रैली पंचकूला (19), अनमोल बेदी उर्फ काकू पुत्र सुरजीत बेदी वासी रैली सेक्टर 12-ए (24) तथा जतिन उर्फ जुत्ता पुत्र भुपेन्द्र कुमार वासी सोडल उतराखण्ड हाल सेक्टर 12ए रैली पंचकूला (18) के रुप में हुई।
जानकारी के मुताबिक बीते दिनों रात्रि करीब 12 बजे आइसक्रीम विक्रेता शुभम यादव वासी हाल गाँव हरिपुर सेक्टर 4 पंचकूला शालीमार के पास आइसक्रीम बेचनें के बाद अपनें दोस्त राजन व अजय के साथ हरिपुर सेक्टर 4 पंचकूला की तरफ जा रहे थे जब उन्होने सेक्टर 9/10 की ट्रैफिट लाईटों को पार किया को तभी सामनें से एक सफेंद रंग की मारुति कार तेजी से आई और उपरोक्त पीडित व्यक्ति शुभम की रेहडी के सामनें रोक दी और कार से तीन व्यक्ति बाहर आए कुल्फी मागनें लग गये जब पीडित व्यक्ति शुभम यादव कुल्फी देनें लगा उनमें से एक व्यक्ति नें पीडित शुभम की आखों में हाथ मारा और दुसरे व्यक्ति नें पीडित व्यक्ति की पॉकेट से 4600/- व एक मोबाइल फोन निकाल लिया और तीसरे व्यक्ति नें पंचनूमा हथियार से पीडित व्यक्ति के पट व कुल्हे पर वार किया जिससे व्यक्ति का खून बहनें लग गया औऱ वह नीचे गिर गया । जो गाडी के अन्दर करीब 5 से 6 लडके मौजूद थे जो कि कार में सवार होकर भाग गये । जिस बारे सूचना प्राप्त होनें पर पुलिस नें मौका पर पहुंचकर कार्रवाई करते हुए भा.द.स. की धारा 379-बी के तहत थाना सेक्टर 5 पंचकूला में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी कार्रवाई क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 के द्वारा कार्रवाई करते हुए 24 घण्टे में वारदात का खुलासा करते हुए 3 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । जिन आरोपियो को आज पेश अदालत करके पुलिस रिमांड पर लेकर पुछताछ की जायेगी।
पुलिस उपायुक्त नें प्रैस कॉन्फैं्स मे बताया कि उपरोक्त तीनों आरोपियो नें 11.09.2023 को सेक्टर 2 पुलिस चौकी के एरिया से एक टीपर चालक से मारपीट करके घटना को अन्जाम दिया था इसके अलावा आरोपियो नें 05.09.2023 को सेक्टर 12 पंचकूला से पीडित त तरुष शर्मा वासी कांगरा हिमाचल प्रदेश हाल किरायेदार सेक्टर 12 की सफेद रंग की मारुति जैन चोरी की वारदात को अन्जाम दिया था जिन आरोपियों को अदालत में पेश करके रिमांड पल लेकर पुछताछ की जायेगी ताकि मामलो में अन्य सलिप्त आरोपियो को व अन्य मामलो का खुलासा किया जा सके।