होडल/रतन सिंह: खंड स्तरीय गीता जयंती महोत्सव का आयोजन पीएमश्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय होडल में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में खंड शिक्षा अधिकारी किरण बाला उपस्थिति रही, कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रभारी डॉ पुनीत मक्कड़ ने की, तथा संचालन महेश गौड़ एबीआरसी व अनुज चौहान ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी सुरेंद्र सिंह संस्कृत प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रतियोगिता में कक्षा 6 से कक्षा 12 तक के विद्यार्थियों ने दो समूह में अलग-अलग गतिविधियों में भाग लिया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्लोक उच्चारण प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, पेंटिंग प्रतियोगिता, संवाद प्रतियोगिता, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया प्रतियोगिता में लगभग 100 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में निर्णायक मंडल के रूप में संस्कृत प्रवक्ता योगेंद्र कुमार, कमल सिंह, वीर सिंह, अनुज चौहान, चेतराम, दर्शन सिंह, कल्पना, पार्वती, जगदीश चंद, पारस शर्मा, हुकम चंद शास्त्री, कविता चौधरी, सतपाल, मीनाक्षी, देशराज, उदय पाल कुसुम लता आदि रहे। विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए बीईओ किरण बाला ने कहा भगवान श्री कृष्ण ने कुरुक्षेत्र से समस्त विश्व को कर्म का संदेश दिया है। कर्म के द्वारा ही प्रत्येक व्यक्ति जीवन में महानता को प्राप्त होता है।